Ranbir Kapoor’s football team made it to the finals | रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम ने फाइनल में जगह बनाई: खिलाड़ियों से गले मिलते दिखे RK, पति के साथ आलिया भट्ट भी नजर आईं

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम मुंबई सिटी FC के को-ओनर हैं। कल यानी सोमवार को उनकी टीम ने FC गोवा को हराकर जीत हासिल की और फाइनल में पहुंच गई। मैच के दौरान रणबीर और आलिया अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। मैच के बाद रणबीर पत्नी आलिया के साथ सभी प्लेयर्स से मिलते दिखाई दिए। कपल की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें, इस दौरान रणबीर व्हाइट टी-शर्ट-ग्रे जॉगर्स और व्हाइट स्पोर्ट शूज पहने नजर आए।

जीत के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट।

जीत के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट।

अपनी टीम के जीतने से रणबीर और आलिया बेहद खुश दिखाई दिए। जीत के बाद रणबीर अपनी टीम की टी-शर्ट को हाथ में उठाकर फील्ड में घूमते नजर आए। आखिर में एक्टर सभी खिलाड़ियों से गले मिले और सभी को जीत की बधाई दी।

अपनी टीम से गले मिलते रणबीर कपूर।

अपनी टीम से गले मिलते रणबीर कपूर।

रणबीर और आलिया के प्रोजेक्ट्स
रणबीर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वो आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे। फिल्म में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं अब वो डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। हाल ही में फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। बता दें, रणबीर के साथ सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी।

'रामायण' के सेट की तस्वीरें।

‘रामायण’ के सेट की तस्वीरें।

वहीं केजीएफ स्टार यश इसमें रावण का रोल निभाते दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल और विजय सेतुपति जैसे एक्टर्स भी फिल्म में नजर आ सकते हैं।

रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल में दिखाई देंगे। वहीं आलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास ‘जिगरा’ फिल्म है। इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का हिस्सा हैं। आलिया ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में भी नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *