Ranbir Kapoor in the role of Lord Rama | भगवान राम के किरदार में दिखे रणबीर कपूर: फिल्म रामायण के सेट से सामने आईं तस्वीरें, साई पल्लवी बनीं माता सीता

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तस्वीरें सामने आईं हैं। जहां रणबीर को भगवान राम के किरदार में देखा गया है, वहीं माता सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आईं।

एक नजर सेट से वायरल हुईं तस्वीरों पर…

कुछ दिन पहले सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। तस्वीरों से यह मालूम चला कि फिल्म में राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल को देखा जाएगा। वहीं, रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता को कास्ट किया गया है।

राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह दोनों बाल कलाकार भगवान राम और लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभा रहे हैं।

राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह दोनों बाल कलाकार भगवान राम और लक्ष्मण के बचपन का किरदार निभा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया है।

सेट से यह वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शूटिंग से जुड़ी तैयारियां होती दिखाई दे रही हैं।

सेट से यह वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शूटिंग से जुड़ी तैयारियां होती दिखाई दे रही हैं।

सेट पर हुई यह घटना नितेश तिवारी को बिल्कुल भी रास नहीं आई थी। ऐसे में उन्होंने इस घटना के बाद सेट पर नो-फोन पॉलिसी लगा दी थी। इंडिया टुडे को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि डायरेक्टर और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू होने पर एक्स्ट्रा स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का निर्देश भी दिया था। सीन के हिसाब से केवल जरूरी स्टार्स और टेक्नीशियन को सेट पर रहने के लिए कहा गया था। बाकी सभी की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई थी।

इस घटना के बाद एक दूसरी खबर भी सामने आई थी। मेकर्स और उनकी टीम ने फैसला किया था कि रणबीर का कोई भी रियल फुटेज लीक ना हो। इस कारण वे लोग सेट पर उनका एक बॉडी डबल रखने के बारे में भी विचार कर रहे थे।

रणबीर की शूटिंग से पहले फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग हो चुकी है। इस शेड्यूल में राम, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और भरत के बचपन की शूटिंग पूरी हुई है। इसके लिए फिल्म सिटी में ही गुरुकुल का सेट बनाया गया था।

बता दें, नितेश तिवारी इस फिल्म को 3 पार्ट में रिलीज करेंगे। उम्मीद है कि पहला पार्ट अगले साल के सेकेंड हाफ तक रिलीज कर दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *