25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गणपति के खास मौके पर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बांद्रा पश्चिम सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल में बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे। इस मौके पर महाराष्ट्र के आईटी मिनिस्टर आशीष शेलार दोनों के स्वागत के लिए मौजूद रहे।
इस दौरान रणबीर और मलाइका दोनों ही इंडियन आउटफिट्स में दिखे। रणबीर कुर्ता-पजामा और मलाइका ने वाइट कलर का को-आर्ड सेट पहन रखा था। पंडाला में जाते समय रणबीर नंगे पैर नजर आए। वहीं, मलाइका बप्पा के दर्शन के बाद अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आईं।

रणबीर और मलाइका के गणपति दर्शन की तस्वीरें मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं। फोटो में वो रणबीर और मलाइका को फोटो फ्रेम गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने रणबीर का स्वागत शॉल ओढ़ाकर भी किया।


बता दें कि दो दिन पहले ही सलमान खान आशीष शेलार के घर बप्पा के दर्शन के लिए कड़ी सिक्योरिटी में पहुंचे थे, इस दौरान बॉडीगार्ड्स ने उन्हें कवर कर रखा था और सलमान खान बिना चप्पलों के भागते हुए नजर आए और कार तक पहुंचे। मिनिस्टर के घर से सलमान खान के कई वीडियोज सामने आ थे। वीडियो में सलमान खान हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते और टीका लगवाते भी दिखे थे।
