रामपुर में पंचायत समिति की बैठक
शिमला के रामपुर की पंचायत समिति की बैठक सोमवार को कोरम पूरा न होने के कारण आगामी 15 दिनों के लिए टाल दी गई। वहीं बैठक में अध्यक्ष व उपाध्य भी अनुपस्थित रहे। जिस कारण बैठक में पहुंचे पंचायत समिति सदस्यों में नाराज रहे, जबकि बैठक में 9 सदस्य पहुंचे थे।
.
पंचायत समिति रामपुर में कुल सदस्य 10 हैं, जिनमें से कोरम पूरा करने के लिए 10 की जरूरत रहती है। ऐसे में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष में कोई एक उपस्थित रहता तो बैठक संपन्न होती और पंचायतों के विकास कार्यों पर चर्चा की जा सकती है। जबकि अधिकतर विभागों में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। लेकिन ऐसा न होने के कारण बैठक को 15 दिन बाद दुबारा बुलाया गया है। समिति सदस्य यशपाल पालसरा ने बताया कि इस तरह से बैठक स्थगित होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और वैसे में रामपुर विकास खंड विकास कार्य नाम मात्र के ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर बीते कई महीने से खंड विकास अधिकारी का पद भी रिक्त चल रहा है। जिस कारण भी विकास के काम नहीं हो पा रहे। इस बैठक का उद्देश्य पंचायतों में किए जाने विकास कार्यों और नए कामों के लिए योजना बनाना होता है।
सोमवार को भी समिति की बैठक रखी गई थी, जिसका कोरम पूरा नहीं हो पाया है। इस बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही बैठक में नहीं आए। यदि उन में से एक भी उपस्थित रहता तो बैठक पूर्ण हो जाती। एसईबीपीओ रामपुर चमन भारती ने बताया कि बैठक का कोरम पूरा न होने से स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निजी कारणों से बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए।