Rampur Fraud 15 lakhs Pride Co-operative Society absconds update | रामपुर में 15 लाख से अधिक की ठगी: लोगों से पैसे जमा कराकर फरार हुई सोसाइटी; पांच साल से चल रही थी – Rampur (Shimla) News


शिमला के रामपुर नगर परिषद क्षेत्र और आसपास इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ प्राइड को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने लाखों की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुए लोगों ने रामपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

.

पुलिस के मुताबिक रामपुर में प्राइड को-ऑपरेटिव सोसाइटी बीते पांच साल से चल रही थी। शहर के व्यापारियों समेत अन्य लोग इस सोसाइटी में पैसे जमा किए। लेकिन जब सोसाइटी से पैसा वापस लेने की बात आई, तो सोसाइटी लोगों का पैसा वापस किए बगैर यहां से भाग गई।

डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़ितों के साथ करीब 15 लाख की ठगी होने की सूचना मिली। जबकि आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

डकोलढ़ निवासी पीड़ित गोपाल सिंह, अनिता, रवीना, पोजा तमांग, कमला देवी ने बताया कि दैनिक आधार प्राइड को-ऑपरेटिव सोसायटी डकोलढ़ में पैसे जाम करवाते रहे। जब बात वापस लेने की आई, तो सोसाइटी चलाने वाले भाग गए। पुलिस ने प्राइड को-ऑपरेटिव सोसाइटी के एमडी राज पाल निवासी गांव देहा बलसन जिला शिमला और अनमोल राजा सिनेमा रोड, फाजिल्का फिरोजपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *