Rampur Appointment 12 New Forest Mitras Update | रामपुर में 12 नए वन मित्रों की नियुक्ति: 16 से 30 अप्रैल तक ज्वाइनिंग, वन्यजीव सुरक्षा और अवैध कटान रोकने में मदद – Rampur (Shimla) News


नियुक्ति पत्र के साथ 12 नए वन मित्र और अधिकारी।

शिमला जिले के रामपुर स्थित सराहन वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने 12 नए वन मित्रों की नियुक्ति की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंदन लाल नेगी ने विभागीय कार्यालय में आयोजित समारोह में सभी चयनित वन मित्रों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

.

वन मित्रों को 16 से 30 अप्रैल के बीच अपनी ज्वाइनिंग पूरी करनी होगी। इससे पहले उन्हें मेडिकल जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। ज्वाइनिंग के बाद उन्हें उनके कार्यक्षेत्र सौंप दिए जाएंगे।

वन मित्रों की नियुक्ति से मिलेगा बल

परिक्षेत्र अधिकारी नेगी ने बताया कि इन वन मित्रों की नियुक्ति से कई महत्वपूर्ण कार्यों को बल मिलेगा। इनमें जंगलों में अवैध कटान की रोकथाम, वन्यजीवों की सुरक्षा, पौधरोपण को बढ़ावा और वनाग्नि पर नियंत्रण शामिल हैं।

नई नियुक्तियों से वन क्षेत्र की निगरानी मजबूत होगी। साथ ही यह कदम जिले की वन संपदा के संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा। वन मित्रों की नियुक्ति से उनके परिवारों में भी खुशी का माहौल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *