Ramgarh’s spectacular victory in women’s cricket | महिला क्रिकेट में रामगढ़ की शानदार जीत: कप्तान प्रतीक्षा के 49 रन और 2 विकेट से लोहरदगा को 99 रन से हराया – Chaibasa (West Singhbhum) News

रामगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रामगढ़ ने लोहरदगा को 99 रनों से हरा दिया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप बी का यह चौथा लीग मैच था।

.

लोहरदगा की हंसिका कुमारी ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए

रामगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए। कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। श्रेया प्रिया ने 40 और प्रिया पटेल ने नाबाद 32 रन जोड़े। प्रगति कुमारी ने 31, सुधा कुजूर ने नाबाद 30 और सुलेखा कुमारी ने 26 रन का योगदान दिया। लोहरदगा की हंसिका कुमारी ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए।

प्रतीक्षा दूबे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतीक्षा दूबे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रामगढ़ की प्रतीक्षा दूबे ने 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए

जवाब में लोहरदगा की टीम 34.2 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। टीम की कप्तान इशिका भगत ने 34 और आफरीन खान ने 30 रन बनाए। रामगढ़ की कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अमिषा परमार ने भी 10 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रगति कुमारी, खुशी राठौड़ और अंजलि यादव को एक-एक विकेट मिला।

यह लोहरदगा की लगातार तीसरी हार थी और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्रतीक्षा दूबे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पश्चिमी सिंहभूम महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह ने उन्हें 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *