5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयान और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों रहते हैं। उन पर ये भी इल्जाम लगता है कि वो अभिनेत्रियों को ऑब्जेक्टिफाई करते हैं। लेकिन अपने एक हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इस पर असहमति जताई है। साथ ही, 90 के दशक में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर संग अपनी अफेयर की चर्चाओं पर भी रिएक्शन दिया है।
जूम टीवी के साथ बातचीत में, राम गोपाल वर्मा ने कहा- ‘मुझे लगता है कि वो सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं, इसीलिए मैंने उनके साथ इतनी सारी फिल्मों में काम किया। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ ज्यादा काम किया है। लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं करता।’ उन्होंने आगे कहा- ‘उनके इर्द-गिर्द होने वाली बातचीत ही सिस्टम और सोशल मीडिया के काम करने का तरीका है।’

बता दें कि रामू और उर्मिला ने 1990 से 2000 के बीच रंगीला, सत्या, दौड़, एक हसीना थी, भूत और प्यार तूने क्या किया जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। इस दौरान दोनों की अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही थीं।
इसी इंटरव्यू में रामू ने श्रीदेवी के बारे में अपनी ‘थंडर थाइज’ वाली टिप्पणी पर भी बात की। रामू ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि यह ऑब्जेक्टिफिकेशन है। उदाहरण के लिए, जब मैंने श्रीदेवी के बारे में ‘थंडर थाइज’ कहा, तो मेरा मानना है कि उनकी प्रतिभा के अलावा ये उनकी खूबियां भी हैं। यह उनकी यूनिक बात थी। इसे ऑब्जेक्टिफिकेशन कहना मेरे कमेंट का ऑब्जेक्टिफाई करना है।’

डायरेक्टर के काम की बात करें तो वो अपनी नेक्स्ट प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं, जो एक हॉरर ड्रामा है। रामू की अगली फिल्म का नाम ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ नाम है, जिसकी पूरी कहानी एक पुलिस स्टेशन पर आधारित है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड भूमिका में नजर आएंगे।
