Ram devotees danced to the music, welcomed the procession with flowers, more than 50 tableaux participated in the procession | स्वर लहरियां पर झूमे रामभक्त, फूलों से शोभायात्रा का किया स्वागत, 50 से ज्यादा झांकियां शोभायात्रा में हुई शामिल – Bharatpur News

भरतपुर। हर घर में बस एक ही नाम जय श्रीराम जय , श्रीराम… इस जोश भरे नारे के साथ शहर में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में वानर सेना, राम परिवार, असुरों की टोली, झांसी की रानी, नौ देवियों के स्वरूप, हनुमान जी पर हवा में फूलों की बौछार क

.

श्री राम शोभा यात्रा की ओर से रविवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा को कुम्हेर गेट बाहर स्थित अनाज मंडी यार्ड से दोपहर 3:00 बजे श्री रामलला की विधि विधान से आरती कर रवाना किया गया यात्रा अटूट रूप से 9:00 बजे तक लगातार चलती रही। महंत बालकदास महाराज, महंत रोहित महाराज,अनुराग गर्ग ने विधिविधान से रामलाल की आरती उतारी। शोभायात्रा का जाट सूरज सेना धीरेंद्र पाल सिंह बिल्लू के नेतृत्व में गंगा मंदिर पर स्वागत किया। इस अवसर पर संजीव सिंह, आशीष, नीतू, रुद्र प्रताप सिंह, राघव सिंह, नमन सिंह आदि ने स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रंजीता कोली पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, महेंद्र सिंह मग्गो, कृष्ण कुमार अग्रवाल, डॉ प्रेम सिंह कुंतल, गिरधारी तिवारी, भानु प्रताप राजावत, यश अग्रवाल, रविंद्र मोहन शर्मा, अनिल जघीना, डॉ आलोक शर्मा, दौलत सिंह फौजदार, शिव चरण, शिवानी दायमा, ,रितु गर्ग, नरेश खंडेलवाल, राजीव तिवारी आदि के अलावा कई लोग उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *