Rakhi Sawant admitted in hospital | राखी सावंत अस्पताल में एडमिट: पेट में ट्यूमर, किडनी खराब और हार्ट प्रॉब्लम, एक्स हस्बैंड रितेश सिंह बोले- कैंसर की जांच चल रही है

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राखी सावंत की तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके एक्स-हसबैंड रितेश सिंह की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि राखी एक साथ कई गंभीर बीमारियों का सामना कर रही हैं। रितेश की मानें तो आमतौर पर राखी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। लेकिन, इस बार सिचुएशन सही नहीं।

राखी की किडनी और हार्ट में प्रॉब्लम है

राखी की बीमारी को लेकर रितेश ने कहा, ‘डॉक्टर के मुताबिक, राखी के पेट में सूजन हैं। किडनी भी खराब हुई है। इतना ही नहीं, उन्हें हार्ट प्रॉब्लम भी है। डॉक्टर्स ने टेस्ट किए हैं। लेकिन, सभी टेस्ट की रिपोर्ट्स अब तक नहीं आए। सोनोग्राफी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें ट्यूमर का साइज काफी बढ़ा दिख रहा है। ये ट्यूमर कैंसर ग्रस्त है या नहीं, डॉक्टर अब इसकी जांच कर रहे हैं। कुल मिलाकर, सिचुएशन सही नहीं।’

राखी मेंटल और फिजिकल पेन से गुजर रही है

रितेश की मानें तो पिछले एक साल में राखी काफी मेंटल और फिजिकल पेन से गुजर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘राखी हंसकर अपनी बातें रखती है, इसीलिए लोग उन्हें सीरियसली नहीं लेते। कई बार उसके साथ मार-पीट हो चुकी है। उसने इस बारे में लोगों को बताया, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया।

लोगों को लगा कि वो मजाक कर रही है। मैं जानता हूं कि वो सही बोल रही है। उनकी हेल्थ पर असर हुआ है। अब उसकी जान पर बन आई है। लोगों को समझना चाहिए कि उसका नेचर कैसा भी हो, लेकिन वो भी इंसान है। अभी हम सिर्फ उसकी रिकवरी का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आगे देखेंगे।’

राखी की आर्थिक स्थिति सही नहीं

बातचीत के दौरान, रितेश ने बताया कि फिलहाल राखी की आर्थिक स्थिति सही नहीं। पूरे घर का खर्चा वे खुद ही संभालती है। हालांकि, अभी वे मेडिकल बिल की रकम ज्यादा नहीं हुई जिसकी पेमेंट वे खुद कर रहे हैं।

फैंस और यूजर्स का आया मिक्स रिएक्शन

अस्पताल से राखी सावंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी फोटोज को देखकर फैंस और यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यार जैसी भी है वो एक अलग बात है, लेकिन अस्पताल में कोई न जाए।’

वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो राखी के अस्पताल जाने की बात को ड्रामा बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि, हाल ही में राखी मुंबई में घूमती दिखी थीं, आज उनका ये हाल होना काफी शॉकिंग बात है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *