Rajnandgaon Bachpan Play School Annual Function | राजनांदगांव में बच्चों के मैजिक डांस ने किया हैरान: बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव; स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियों से मोहा सभी का मन – Rajnandgaon News

राजनांदगांव बचपन प्ले स्कूल ने अपना नौवां वार्षिकोत्सव गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी वन और केजी-टू के बच्चों ने शा

.

इस अवसर पर स्कूल की साल भर की गतिविधियों से परिजनों को अवगत कराया गया। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने मां के गानों पर नृत्य कर सभी उपस्थित परिजनों को भावुक कर दिया। कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी के बच्चों ने मैजिक डांस करके सभी को अचंभित कर दिया।

विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभाओं का संगम रहा, जिसमें बच्चों का डांस, नाटक, जादू और उमंग गीत शामिल था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *