Rajasthan’s smallest district is gone, now back to Jaipur | राजस्थान का सबसे छोटा जिला खत्म, अब वापस जयपुर में: दूदू और जयपुर ग्रामीण के मिलने से जयपुर जिले में हुई 21 तहसील, 16 उपखंड – Jaipur News

भजनलाल सरकार की कैबिनेट में आज 9 जिलों को खत्म करने का फैसला किया है। इसके बाद जयपुर ग्रामीण और सबसे छोटा जिला दूदू फिर से जयपुर में शामिल किए गए हैं। हालांकि पिछली गहलोत सरकार के समय बने इन दोनों में से जयपुर ग्रामीण जिले में नया कलेक्टर नहीं लगाया

.

दरअसल, गहलोत सरकार ने साल 2023 में नए जिले बनाकर जयपुर जिले के टुकड़े करके चार जिलों का निर्माण किया। इसमें एक हिस्सा कोटपूतली था, जिसे बहरोड़ के साथ जोड़कर नया जिला बनाया गया। इसके अलावा दूदू, जयपुर ग्रामीण के नाम से दो अन्य जिले बनाए गए थे। मूल जयपुर जिला केवल नगर निगम के एरिया तक ही सीमित रखा गया।

नहीं लगाया कोई नया कलेक्टर

गहलोत सरकार ने भले ही जयपुर जिले को तोड़कर दूदू और जयपुर ग्रामीण नाम से दो नए जिले बना दिए हो, लेकिन तमाम प्रशासनिक अधिकार और शक्तियां तब से अब तक जयपुर कलेक्टर के पास ही रही। चुनाव के समय तमाम कार्य जयपुर कलेक्टर की ही मॉनिटरिंग में किए गए। हालांकि दूदू में अर्तिका शुक्ला को 2 फरवरी 2024 तक सरकार ने कलेक्टर बनाए रखा और बाद में हनुमानमल ढाका को कलेक्टर बनाया। लेकिन एसीबी की कार्यवाही के चलते हनुमानमल ढाका को सरकार ने एपीओ कर दिया। जिसके बाद से इस जिले के कलेक्टर का चार्ज भी जयपुर कलेक्टर को ही दे दिया गया।

अब नए परिसीमन में ये तहसील हो जाएगी जयपुर जिले में शामिल

भजनलाल सरकार के आज के फैसले के बाद अब जयपुर जिले का नए सिरे से परिसीमन होगा। इसके तहत जयपुर जिले में अब 21 तहसील और 16 उपखंड का जिला हो जाएगा।

जयपुर में अब 21 तहसील

मौजूमाबाद, दूदू, फागी, शाहपुरा, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, रामपुरा डाबड़ी, माधोराजपुरा, फुलेरा, चौंमू, आंधी, जमवारामगढ़, कोटखावदा, चाकसू, तूंगा, बस्सी, जालसू, सांगानेर, कालवाड़, आमेर और जयपुर तहसील शामिल है।

16 उपखंड होंगे शामिल

जयपुर, सांगानेर, आमेर, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, चौंमू, सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबरी, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, शाहपुरा, फागी, दूदू और मौजमाबाद।

ये जिले फिर जयपुर में जोड़े गए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *