गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के युवक की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। गुजरात की पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि युवक का मर्डर नहीं हुआ, बल्कि उसका एक्सीडेंट हुआ था। दुर्घटना महासागर ट्रैवल्स के बस ड्राइवर के कारण हुई थी। पुलिस ने रमेश म
.
बता दें कि गोंडल (गुजरात) में रहने वाले रतनलाल जाट का बेटा राजकुमार 2 मार्च को लापता हो गया था। आरोप है कि उसी दिन गोंडल विधायक के आवास पर राजकुमार और रतनलाल की झड़प और कहासुनी हो गई थी। इसके बाद से राजकुमार गायब हो गया। बाद में परिवार को उसका शव राजकोट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में मिला था। पुलिस को शव राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर 4 मार्च को मिला था।
बेटे का शव मिलने के बाद रतनलाल ने गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह और उनके बेटे गणेश पर मर्डर का आरोप लगाया था। राजकुमार का शव राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर तरघड़िया के पास एक ओवरब्रिज पर मिला था। पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए।

राजकुमार की मौत को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, कहा- बस ने टक्कर मारी।
पहले दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ, अलग अलग टीमें बनाईं
इस मामले में राजकोट डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल ने बताया- युवक की पहचान 9 मार्च को हुई। रोड पर शव मिला था इसलिए सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया था। चूंकि यह घटना काफी विवादास्पद हो गई है, इसलिए पुलिस आयुक्त बृजेश कुमार झा और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेंद्र बागड़िया ने अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए।
इसके आधार पर एसओजी, कुवाडवा रोड पुलिस स्टेशन, एलसीबी, जोन-1 आदि अलग-अलग टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर लगातार जांच की गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, जोन-1 और हमारे सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। यह दौरा यह पता लगाने के लिए किया गया था कि यह घटना किस अवधि में घटित हुई होगी।
बस संदिग्ध लगी, 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए
इस मामले में महासागर ट्रैवल्स की बस संख्या 3131 संदिग्ध लग रही थी। हमने अनुमान लगाया कि 4 मार्च की रात लगभग 2.15 से 2.30 बजे के बीच हुई होगी। इस घटना की संभावना को देखते हुए जांच की गई कि उस दौरान वहां से कौन-कौन से वाहन गुजर रहे थे और चार से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।
इन सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करते समय एक डम्पर चालक ने बताया कि दोपहर करीब 2.33 बजे जब वह वहां से गुजरा तो वहां एक शव पड़ा था। यह ध्यान में रखते हुए कि आगे कौन सी बस चल रही थी। उसकी जानकारी प्राप्त करने के बाद आगे की जांच की गई। तभी पता चला कि महासागर ट्रैवल्स की बस संख्या 3131 संदिग्ध लग रही थी।

राजकुमार के पिता रतनलाल जाट (ब्लैक जैकेट) ने कहा- मैं न्याय के लिए लडूंगा।
ड्राइवर ने एक्सीडेंट करना स्वीकार किया
संदिग्ध बस के आधार पर उसके ट्रिप के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जूनागढ़ पुलिस की मदद से चालक से पूछताछ की गई। 13 मार्च को चालक ने स्वीकार किया कि रात का समय होने के कारण वह पुल से नीचे उतर रहा था। उसी समय वह व्यक्ति सड़क के बीच में चल रहा था।
ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उससे गलती से एक्सीडेंट हो गया। स्वीकारोक्ति के आधार पर आगे की जांच की गई। कुवाड़ावा पुलिस (गुजरात) द्वारा अन्य गवाहों के बयान दर्ज करने के भी प्रयास किए गए हैं। बस की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा की गई है। राजकोट सिटी पुलिस आने वाले दिनों में इस बात की भी जांच करेगी कि इस मामले में कोई और पहलू तो नहीं हैं।
एक पक्ष यह भी है कि हादसे के बाद ड्राइवर ने अपने मालिक को इसकी सूचना नहीं दी। हालांकि, उन्होंने अपने क्लीनर को बताया कि शायद ऐसा कुछ हुआ है और इस मामले में हमें आगे क्या करना चाहिए। अहमदाबाद पहुंचने के बाद, ड्राइवर ने अपने मालिक को सूचित किया कि बस के सामने रोज (नीलगाय) आ गई। पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि डर के कारण झूठ बोला था। वास्तव में एक व्यक्ति को टक्कर लगी थी।
सड़क पर अज्ञात शव की सूचना पर इसे राजकोट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। 9 मार्च को परिवार को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। राजकुमार की बहन ने शव की शिनाख्त की। 9 मार्च को परिवार को शव सौंपा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर छोटी बड़ी 43 चोट लगना सामने आया।

यह सीसीटीवी फुटेज गोंडल विधायक के आवास का है। जब कुर्सियों पर रतनलाल और उसका बेटा बैठे नजर आ रहे हैं। पिता का आरोप है कि आधी अधूरी फुटेज मुहैया कराई गई है।
पोस्टमॉर्टम में लिखा- सड़क हादसे में इतनी चोट लगना संभव
राजकुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 43 चोट को लेकर लिखा गया- इस तरह की दुर्घटना में चोटें लगती है। जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन इतनी तेज गति से गुजर रहे हों और बीच सड़क पर कोई दुर्घटना घट जाए तो एक व्यक्ति को कई चोटें आने की संभावना रहती है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि इतनी चोटें कैसे आईं।
जिस जगह पर घटना हुई, वहां कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इसके आगे और पीछे सीसीटीवी लगे हैं, जिसमें अलग-अलग बसों की आवाजाही दिखाई दे रही है।
जब एंबुलेंस को शव की जानकारी मिली तो उसे सिविल पुलिस स्टेशन राजकोट (गुजरात) ले जाया गया। 78 संदिग्ध वाहनों पर नज़र रखने के बाद, यह बस उनमें से सबसे संदिग्ध नज़र आई। आगे की जांच के दौरान ड्राइवर ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

भीलवाड़ा के गंगापुर में पिता और ग्रामीणों ने एसडीओ ऑफिस पहुंचकर दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की थी। इसे खारिज कर दिया गया था।
पिता ने कहा- मुझे न्याय मिलना चाहिए
पिता रतनलाल का आरोप है कि पुलिस ने अधूरी सीसीटीवी फुटेज जारी की। मुझे न्याय नहीं मिला है, मुझे न्याय चाहिए। मैं न्याय के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं, भले ही मुझे भारत के सर्वोच्च न्यायालय तक जाना पड़े। पूर्व विधायक जयराजसिंह जडेजा के घर से पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज अधूरी है। हम लगभग 15 से 20 मिनट तक घर के अन्दर रहे। पुलिस ने जो सीसीटीवी जारी किया है वह अधूरा है, संपादित सीसीटीवी है।
मेरे बेटे की हत्या कर दी गई, उसके शरीर पर चोट के निशान थे। अब तो मुझे सीसीटीवी पर भी भरोसा नहीं रहा। मेरे बेटे को मार दिया गया है। मेरे बेटे के शरीर पर चोट के निशान भी थे। निशानों की संख्या की गणना नहीं की गई है, लेकिन चोट के कई निशानों की मौजूदगी संदेह पैदा कर रही है।
एसीपी राजेश बारिया ने इसे लेकर कहा- राजकुमार की मौत की प्रारंभिक फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें शरीर पर चोट के 42-43 निशान पाए गए हैं। यह चोट मुख्यतः दुर्घटना के कारण लगी प्रतीत होती है। युवक गोंडल-राजकोट हाईवे पर नग्न अवस्था में घूम रहा था। इसके बाद युवक को कपड़े देने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है और उसका बयान भी ले लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा कस्बे के जबरिया गांव के मूल निवासी रतनलाल जाट 30 साल से गुजरात के गोड़ल में पाव भाजी बेचते हैं। उनका बेटा राजकुमार यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। 2 मार्च को गोंडल विधायक के आवास पर रतनलाल और राजकुमार की आवास के सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हुई थी।
इसके बाद राजकुमार लापता हो गया। 5 मार्च को पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। 8 दिन बाद परिवार को राजकोट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में उसका शव मिला था।
पूर्व मंत्री रामलाल जाट बोले- उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए
राजस्थान के पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने घटना को लेकर कहा- परिवार की ओर से राजकुमार के मर्डर के आरोप लगाए गए हैं। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। विपक्ष के तौर पर हम इस मामले को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं। परिवार को जो भी शंकाएं हैं उनका निराकरण होना चाहिए। राजकुमार के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
————————–
यह भी पढ़ें
भीलवाड़ा के युवक की गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:पिता बोले- विधायक के बेटे ने घर बुलाकर पीटा था; UPSC की तैयारी कर रहा था

भीलवाड़ा के युवक की गुजरात में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। UPSC की तैयारी कर रहा राजकुमार (30) 2 मार्च की रात से लापता था। मंगलवार को शव लेकर सहाड़ा पहुंचे पिता रतनलाल जाट ने राजकोट की एक महिला विधायक गीताबा जडेजा के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया। (पढ़ें पूरी खबर)