3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बदले राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को घोषणा की कि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन में टीम के हेड कोच होंगे।
संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक इसी भूमिका में रह चुके हैं। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं।
द्रविड़ के हटने के बाद संगकारा को दोबारा जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ इस साल अगस्त में टीम से अलग हो गए थे। वे 2025 सीजन के लिए टीम के हेड कोच बनाए गए थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद की गई रिव्यू के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। टीम पिछले सीजन में बेहद खराब फॉर्म में रही और 10 टीमों में 9वें स्थान पर रही। 14 में से केवल 4 मैच जीते थे।
संजू सैमसन का ट्रेड, जडेजा–करन RR में शामिल राजस्थान रॉययल्स ने अपने कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके को रविंद्र जडेजा और सैम करन मिले हैं।

RR ने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया अबू धाबी में 16 दिसंबर को हो रहे मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनमें तीन विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
शेफाली बोलीं- सिर्फ एक टारगेट था वर्ल्डकप जीतना:बैटिंग करते हुए मैं और स्मृति एक ही बात कह रहे थे-हो जाएगा, बस अपना खेल खेलो

2025 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने मैदान के अंदर और बाहर के कई अहम पलों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे प्रतिका रावल की चोट के बाद टीम में शामिल होने से लेकर सुने लूस–लौरा वोल्वार्ट की खतरनाक पार्टनरशिप तोड़ने तक हर मोड़ पर दिमाग में सिर्फ एक ही लक्ष्य था। पूरी खबर
