Rajasthan Royals crumbled in front of a big target | बड़े टारगेट के सामने बिखरी राजस्थान रॉयल्स: गुजरात टाइटंस ने 58 रन से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए

अहमदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात टाइटंस से मिले 218 रन के बड़े टारगेट के सामने राजस्थान रॉयल्स बिखर गई। टीम 159 रन ही बना पाई और 58 रन से मैच गंवा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए।

राजस्थान से शिमरोन हेटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। साई किशोर और राशिद खान को 2 विकेट मिले। पढ़ें मैच अपडेट्स…

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

गुजरात के लिए ओपनिंग बैटर साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सुदर्शन की पारी से ही टीम ने 200 रन का स्कोर पार किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

2. जीत के हीरो

  • राहुल तेवितया: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे तेवतिया ने महज 12 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम का स्कोर 217 तक पहुंचाया।
  • प्रसिद्ध कृष्णा: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए प्रसिद्ध ने 3 विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा।
  • राशिद खान: पूरे टूर्नामेंट महंगे साबित हुए राशिद ने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए। उन्होंने ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे को पवेलियन भेजा।

3. फाइटर ऑफ द मैच

राजस्थान से शिमरोन हेटमायर ने फिफ्टी लगाई। वे ही टीम से फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने 52 रन बनाए, उनके आउट होते ही टीम रन चेज बुरी तरह बिखर गई। टीम से उनके अलावा संजू सैमसन ही 41 रन बना सके।

4. टर्निंग पॉइंट

राजस्थान ने 13वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन का विकेट गंवाया। इस वक्त टीम का स्कोर 116/5 हो गया। यहां सैमसन और हेटमायर के बीच 48 रन की पार्टनरशिप टूट गई। सैमसन के आउट होते ही टीम बिखर गई और 43 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट भी गंवा दिए।

संजू सैमसन का विकेट गिरना राजस्थान के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

संजू सैमसन का विकेट गिरना राजस्थान के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

5. पॉइंट्स टेबल के टॉप पर टाइटंस

लखनऊ के निकोलस पूरन के पास ओरेंज कैप और चेन्नई के नूर अहमद के पास पर्पल कैप है। राजस्थान को हराकर गुजरात ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स लेकर टॉप पर पहुंच गई। देखें पॉइंट्स टेबल…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *