Rajasthan News,Square Royal and Charmed won the match | स्क्वायर रॉयल व चार्टेड ने जीता मैच: स्क्वायर प्रीमियर लीग-2 में दो मैचों का हुआ आयोजन – Jaipur News

स्क्वायर इन्श्योरेंस की ओर से स्क्वायर प्रीमियर लीग-2 का इस बार भी आयोजन हो रहा है। दूसरी लीग में स्क्वायर सुपरकिंग्स, स्क्वायर रॉयल्स और चार्टेड 11 (CA टीम) ने भाग लिया। पहला मैच स्क्वायर सुपरकिंग्स और स्क्वायर रॉयल के बीच खेला गया, जिसमें स्क्वायर

.

स्क्वायर इन्श्योरेंस के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार ने दोनों विजेता टीम को ट्रॉफी और 11000/- रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। राकेश कुमार ने बताया कि एसपीएल हर साल होने वाली प्रतियोगिता है जिसमें बिजनेस को खेल से जोड़ा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *