Rajasthan News, Tree plantation done on CM’s birthday | सीएम के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण: 51 गाड़ियों को 51 गौशालाओं के लिए की गई रवाना – Jaipur News

राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा के 57वें जन्मदिवस पर रविवार को अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता और हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता अगुवाई में पौराणिक व औषधीय गुणों से भरपूर कल्प वृक्षारो

.

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर गौ सेवा के प्रकल्प के अंतर्गत हरे चारे की 51 गाड़ियों को 51 गौशालाओं के लिए पिंजरापोल गौशाला के महामंत्री शिवरतन चितलांग्या, मंत्री विवेक लड्डा और गौऋषि प्रकाश दास महाराज के द्वारा केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया गया l इस अवसर पर जयपुर शहर की समीपवर्ती गौशालाओं की मदद के प्रकल्प के मद्देनज़र हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की गई l जिसमें बाबा भैरु भठोड गौशाला-विराटनगर, पिंजरापोल गौशाला – सांगानेर, हिंगोनिया गौशाला – बस्सी, बाबा भोमिआ गौशाला समिति – पावटा, बाबा मंगलदास नंदीशाला समिति-बस्सी, बंसी गोपाल गौशाला-बस्सी, द्वारकाधीश गौ सेवा समिति-फागी, श्री श्याम गौरक्षा सेवा समिति-झोटवाड़ा, गौ पुनर्वास केंद्र-हिंगोनिआ, गोपाल गोशाला बघवास-बस्सी, गोपाल गौशाला प्रबंध समिति-साम्भर लेक, गोशाला सेवा समिति-बेगस, गोशाला सेवा समिति-बोबास, गोशाला सेवा समिति-रामकुई पचर-झोटवाड़ा, गौशाला सेवा समिति-हिंगोनिआडूगरी, गुफा वाले संत बाबा गौशाला समिति-झोटवाड़ा, जगदम्बा गौसेवा समिति रोटेवारा-फागी, ओमशिव गौशाला-साम्भर लेक, पंच हनुमान गोशाला ट्रस्ट – जयसिंहपुरा, बाग वाले बालाजी गौशाला समिति-रेनवाल, कृष्ण गोपाल गौशाला – मनोहर वाटिका, कृष्ण गोपाल गौशाला समिति-भेसलाना, संत परमसुखदास महाराज आश्रम गौशाला-झोटवाड़ा, श्याम भूतनाथ गौसेवा समिति-शाहपुरा, श्याम गौ सेवा संस्थान-कलख, बालाजी की कुई बलराम आश्रम ट्रस्ट-बस्सी, बालाजी गौसेवा संस्थान-झोटवाड़ा, बालाजी गौशाला सेवा समिति-लुनिआवास, भैरुजी महाराज गौसेवा समिति-सांगानेर, दादू पालिका भैराणा धाम गौशाला समिति-दूदू आदि गौशालाओं को माननीय के कर कमलों से हरा चारा वितरित किया गया l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *