जयपुर को एक और विश्व स्तर के आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है। टाई ग्लोबल समिट 2025 का आयोजन जयपुर में होगा। इसके तहत 2025 में टाई ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण के आयोजन जिम्मेदारी टाई राजस्थान को मिली है।
.
उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप प्रोत्साहन के लिए यह विश्व का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित आयोजन है। इसमें दुनिया भर के हज़ारों उद्यमी, निवेशक, बिजनेस लीडर, कॉर्पोरेट, नीति निर्माता, सरकार के प्रतिनिधि एक मंच पर साथ होंगे। अभी तक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, दुबई, सिंगापुर में इसका आयोजन किया गया है। टाई ग्लोबल समिट – 2024 का आयोजन 10 से 12 दिसंबर तक बैंगलोर में होगा। इसके बाद अगले साल जयपुर इसकी मेजबानी करेगा।
टाई राजस्थान की टीम ग्लोबल समिट की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए टाई कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ शीनू झंवर और टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के पूर्व चेयरमैन और टीजीएस कमेटी के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा के साथ टाई राजस्थान की टीम शामिल हुई।
डॉ. शीनू झंवर का कहना है कि टाई ग्लोबल समिट की पहचान विश्व पटल पर ‘उद्यमियों का ओलंपिक’ के तौर पर है। इसके माध्यम से दुनिया में भविष्य के लिए उद्यमशीलता को आकार दिया जाता है। यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म है, जहां औद्योगिक विकास के लिए आइडिया और इनोवेशन को एक- दूसरे के साथ साझा किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान को मिलना गर्व की बात है। इसका बड़ा लाभ राजस्थान के स्टार्टअप को मिलने वाला है। जो अपनी राजधानी में ही दुनियाभर की शीर्ष इंडस्ट्री और इन्वेस्टर्स के साथ अपने आइडिया और इनोवेशन को साझा कर सकेंगे। हमें विश्वास है कि जयपुर में भव्य आयोजन के साथ टाई ग्लोबल समिट दुनियाभर के उद्योगपतियों, इन्वेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स के लिए यादगार रहेगा। हम अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि टाई ग्लोबल समिट इंटरप्रन्योर और इन्वेस्टर्स को जोड़ने वाला प्लेटफॉर्म है, जहां से वैश्विक विकास के नए रास्ते खुलते हैं। राजस्थान अगले साल ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। समिट में मीडियाटेक, क्लाउड, डेटा सेंटर, एग्रोटेक, इएसजी सेक्टर पर फोकस होगा। इस समिट के माध्यम से इन सभी क्षेत्रों में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ सकता है। हमें उम्मीद है कि दुनिया भर से 5 सौ से अधिक एंजल्स, वीसी और हजारों स्टार्टअप पिच, मेंटर और उनके साथ नेटवर्क बनाने के लिए जयपुर आएंगे। विश्व स्तर के विशेषज्ञों के साथ यह आयोजन राजस्थान में स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।