Rajasthan News, There was a wonderful presentation of Sarod and Tabla; Guests were served Rajasthani cuisine dinner | हैंडीक्राफ्ट महाकुंभ का समापन: सरोद वादन और तबले की हुई शानदार प्रस्तुति; मेहमानों को कवाराया राजस्थानी व्यंजनों का डिनर – Jaipur News

जयपुर में आयोजित हैंडीक्राफ्ट महाकुंभ के दूसरे दिन दो महत्वपूर्ण पैनल डिस्कशन हुए। पहले पैनल में क्राफ्ट मार्केटिंग पर चर्चा हुई, जिसमें नितिन पमनानी (आईटोकरी), लीला बोडिया (नीरजा इंटरनेशनल), और अनुराधा सिंह (सिर मिला हाउस) ने अपने अनुभव साझा किए। इस

.

दूसरे पैनल की मॉडरेटर वंदना भंडारी थीं, जिसमें आयुष कासलीवाल, रूमा देवी, मीनाक्षी सिंह, और प्रवेश आलम ने शिल्प और डिज़ाइन को नई ऊंचाई पर ले जाने के उपायों पर चर्चा की।

बुधवार को अनंतया के कोर्टयार्ड में समापन समारोह आयोजित हुआ। माधव कालरा के सरोद वादन और कुंदन कुमार के तबले की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को सुरमय बना दिया। वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल के प्रेसिडेंट अजीज मूर्तजीव और अन्य अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स ने समारोह में शिरकत की और सभी डेलीगेट्स ने यहां पर उपलब्ध राजस्थानी क्यूज़ीन का आनंद भी लिया। इस समारोह में दीपक संकित और बृज उदयवाल ने भी शिरकत की।

यह आयोजन भारतीय शिल्प और उसकी वैश्विक पहचान को मजबूती देने का एक शानदार प्रयास साबित हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *