तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन (सीटू) की कार्यकारिणी मीटिंग यूनियन कार्यालय पर बुधवार को कामरेड भीमाराम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला महामंत्री कॉमरेड भंवर सिंह उपस्थित हुए। महामंत्री संतोष गुर्जर ने 3 महीने के पी.एफ का भविष्य निधि कार्यालय
.

जिला महामंत्री कॉमरेड भंवर सिंह ने दिल्ली में हुए युवा साथियों का प्रशिक्षण शिविर और उसमें युवा साथियों को लीडरशिप के लिए तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया। कामरेड भंवर सिंह ने रेलवे निजीकरण के बारे दिल्ली में हुई मीटिंग के बारे मे साथियों को बताते हुए कहा कि रेलवे में यात्री और कर्मचारी के सुरक्षा के लिए 15 जनवरी 2025 से 1 माह तक सीटू द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रेलवे निजीकरण को रोकने के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाएंगे। रेलवे निजीकरण के विरोध में 1 माह का विरोध पखवाड़ा मनाया जाएगा। अध्यक्ष कामरेड भीमाराम जाट ने साथियों को धन्यवाद देते हुए मीटिंग का समापन किया।