Rajasthan News, Students who gave the message of voluntary blood donation through poster competition on National Blood Donation Day were honored, Deputy CM Premchand Bairava, | प्रेमचंद बैरवा बोले- रक्तदान के प्रति युवाओं की क्रिएटिविटी स्वागत-योग्य: पोस्टर प्रतियोगिता से स्वैच्छिक रक्तदान का संदेश देने वाले विद्यार्थी सम्मानित; छात्र साहिल तुण्डलायत को मिला 51 हजार का पुरस्कार – Jaipur News


राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान परिसंघ एवं स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा अपनी परिकल्पना के माध्यम से दिखाई गई क्रिएटिविटी वास्तव में स्वागत योग्य है। यह बात कार

.

प्रतिभाशाली बच्चे जिन्हें मिले पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले साधु वासवानी स्कूल के विद्यार्थी साहिल तुण्डलायत को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रूपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर प्रेरिका गुप्ता नीरजा मोदी स्कूल और तीसरे स्थान पर सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशा रहीं, जिन्हें क्रमश: 21 हजार और 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वही नीरजा मोदी स्कूल की कीर्तिका सोनी, इंडिया ओवरसीज स्कूल की क्रिति शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की पावनी कुमार, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर के साहिल बैरवा, एस जे पब्लिक स्कूल की तनुश्री करौलिया, सीलिंग मॉडर्न हाई स्कूल की निरोशा गुप्ता, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधीनगर की निधि सेन, धारव हाई स्कूल के यश भिचार, वॉरेन एकेडमी स्कूल की तितिक्षा गुप्ता, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय सिया गर्ग और भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम ओटीएस की प्रिशा वर्मा को 5100-5100 रुपए के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त स्कूल प्रबंधन को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *