Rajasthan News, Students from 16 countries performed yoga here | यहां 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग: जंतर मंतर में विदेशी छात्रों की रही मौजूदगी; सोशल मीडिया से परिवार को भी किया प्रेरित – Jaipur News

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर ने 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 6:00 बजे से जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संज

.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है। जिससे सामान्य जन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर बीमारियों से दूर रह सकें।

संस्थान में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों के साथ 16 देशों के 70 से अधिक विद्यार्थियों और जंतर मंतर के प्रांगण में उपस्थित सामान्य जनता ने भी इस कार्यक्रम में एक साथ योगभ्यास करके आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया और इसे नियमित करने का प्रण लिया। संस्थान में अध्यनरत विदेशी छात्रों ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने परिवार जनों को इस कार्यक्रम में जोड़कर उनको योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस तरह से ऐसा लगा कि पूरा विश्व आज योगमय होने के साथ-साथ जयपुर के जंतर मंतर में उतर आया हो।

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संस्था से दीदी बी. के. लक्ष्मी ने दैनिक जीवन योग की महिमा को बताते हुए उपस्थित सभी योग साधकों को ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा नियमित रूप से किए जाने वाले मेडिटेशन का अभ्यास करवाया।

अपैक्स विश्विद्यालय के डीन एकेडमिक देवेन्द्र शेखावत ने आज के आधुनिक युग मे मानसिक और शारीरिक रोगों को पारिवारिक विघटन का कारण बताया और कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास सभी को करना चाहिये।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *