Rajasthan News, Rising Cricket Cup Yash Brigade defeated Disha Club | राइजिंग क्रिकेट कप यश ब्रिगेड ने दिशा क्लब को हराया: सक्षम 6 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द मैच; राघव यादव ने 3 विकेट झटके – Jaipur News

राइजिंग क्रिकेट कप प्रतियोगिता में यश खटाना की कप्तानी वाली दिशा क्रिकेट अकादमी की टीम ने शनिवार को हुए मैच में दिशा क्लब को करारी शिकस्त दी। दिशा क्रिकेट अकादमी ने जयपुर के अरावली क्रिकेट के मैदान पर यह मैच 150 रनों के बड़े अंतर अपने नाम किया।

.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिशा क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर दिशा क्लब को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें युवान-69, अनमोल-68 और यश खटाना-62 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। दिशा क्लब की ओर से राघव यादव को 3 विकेट मिले तो जय-युग को 2-2 और विभोर सिंह ने एक विकेट झटका।

दिशा क्लब की ओर से राघव यादव को 3 विकेट मिले।

दिशा क्लब की ओर से राघव यादव को 3 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिशा क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। दिशा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों के आगे दिशा क्लब की पूरी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। दिशा क्लब की पूरी टीम 25.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर आउट हो गई।

दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में सक्षम जागिड़ को सर्वाधिक 6 विकेट मिले।

दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में सक्षम जागिड़ को सर्वाधिक 6 विकेट मिले।

दिशा क्लब की ओर से सूरज सिंह शेखावत ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकाड़ा नहीं छू सका और टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में सक्षम जागिड़ को सर्वाधिक 6 विकेट मिले तो वहीं विराज-काव्यांजलि-यश-युवान ने 1-1 विकेट लिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *