Rajasthan News, Rajasthan Jat Mahasabha celebrated the birth anniversary of Chaudhary Charan Singh | राजस्थान जाट महासभा ने मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती: युवाओं ने किसानों की एकता को मजबूत कर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प – Jaipur News

पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान जाट महासभा द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौधरी साहब के किसान हितैषी कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को भावपूर्वक याद किया गया।

.

कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के नेताओं और युवाओं ने भाग लिया। किसानों की एकता को मजबूत करते हुए चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में आरक्षण अधिकार मंच राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल सेवार्थी, कर्नल नारायण सिंह जानू, मेघवाल समाज राष्ट्रीय महासचिव बीएल भाटी, कर्नल आरकेएस बिजारणियां, महेन्द्रसिंह गढ़वाल, डॉ अंबेडकर विचार मंच जिलाध्यक्ष महताराम काला, पूर्ण सिंह मोर्या, चैनाराम महिया, बनवारी लाल रिनवा, देवेंद्र पूनियां, जाकिर हुसैन सहित उपस्थित महानुभावों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *