इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ़ ट्रेडिशनल एशियन मेडिसिन (IASTAM) द्वारा पुणे में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
.
पुणे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा के शल्य तंत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा को जुगताराम वैद्य IASTAM अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा की यह सम्मान मेरे साथ आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े सभी चिकित्सकों और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान है। यह सम्मान हमें आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी मेहनत, लगन और कार्य कुशलता के साथ आमजन की चिकित्सा ओर सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। चिकित्सा से जुड़े सभी व्यक्ति दिन-रात अपनी पूरी मेहनत ओर प्रयासों से विभिन्न रोगों के निदान के लिये लगातार रिसर्च और चिकित्सा करते हैं। आमजन की चिकित्सा और सेवा से उसके रोग का निदान होना हमारे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान होता है।
कार्यक्रम में देश और विदेश में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित चिकित्सकों और विद्वानों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं, चुनौतियों और समाधान पर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ और विद्वानों की ओर से चर्चा की गई।