Rajasthan News, One day workshop of Gaushala operators on October 1 | गोशाला संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला एक अक्टूबर को: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे शामिल; गोशालाओं की उन्नति को लेकर होगी परिचर्चा – Jaipur News


जैविक खाद और गोबर से बने महत्वपूर्ण उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान गौ सेवा आयोग राजस्थान और अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद की ओर से एक अक्टूबर को टोंक रोड स्थित जैविक वन औषधीय पादप केन्द्र में सुबह दस से शाम पांच बजे तक

.

विशेष कार्यशाला में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के अलावा गौ सेवा आयोग के सचिव, निदेशक एवं अन्य अधिकारी शामिल होंगे। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में गोशालाओं में जैविक खाद बनाने की सभी संभावनाएं है।

ज्यादातर गोशालाओं में गायों के गोबर का सही उपयोग नहीं हो रहा। यदि गोबर का सही तरीके से उपयोग हो जाए तो गोशालाएं आत्मनिर्भर बन सकती है। गोबर से अनेक उत्पाद बनाए जा रहे हैं, लोग उन्हें खरीद भी रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश की सभी गोशालाओं में गोबर से उत्पाद बने, सरकार उन्हें खरीदे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *