Rajasthan News, On the first day of 2025, a flood of devotion swelled in Govind-Devji | 2025 के पहले दिन गोविंद-देवजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: सुबह 4:15 बजे ही खुल गए थे पट – Jaipur News

नया साल सभी के जीवन में खुशियां लाए। हर दिल में उल्लास हो और पुराने दुख पीछे छूटे, इसी कामना को लेकर जयपुर वासी आराध्य गोविंद देव जी, मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और यहां भगवान से मंगल कामना की। साथ ह

.

बड़ी संख्या में गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

बड़ी संख्या में गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

2025 के पहले दिन किसी ने माता-पिता के चरण स्पर्श पर आशीर्वाद लिया तो किसी ने भगवान के दर्शन करने के साथ नए साल की शुरुआत की। जयपुर के प्रमुख मंदिरों में शामिल गोविंद देव जी में ठाकुर जी की कपाट सुबह 4:15 बजे ही खुल गए। तभी से भक्तों का अपने भगवान के दर्शन कर मंगल कामना का दौर भी शुरू हो गया। मंदिर प्रबंधन की ओर से पहले दिन झांकियों के समय में बदलाव किया गया, ताकि श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन आसानी से कर सकें। इस दौरान भगवान का भी विशेष शृंगार किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *