शुभ विचार,नैतिक मूल्य,भारतीय संस्कार एवं कला साहित्य संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए भारत के प्रमुख अलाभकारी गैर सरकारी संस्था ‘शुभ विचार’ जयपुर और राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के मध्य एमओयू हुआ हैं। जिसके तहतशुभ विचार संस्था राजस्थान विश्वविद्याल
.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा और संस्था संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सर्वागीण विकास लाने के लिये उनमें राष्ट्र और समाज के प्रति अपने नैतिक मूल्यों, दायित्वों की पालना करना आवश्यक है। साथ ही उनको भारत की कला संस्कृति साहित्य,पर्यावरण जल संरक्षण का भी ज्ञान होना चाहिए। इन सब के लिए शुभ विचार संस्थाविद्यार्थियों के लिए भारत की संगीत,नाटक व साहित्य का प्रशिक्षण देगी और मंचीय प्रस्तुतियां आयोजित करेगी। साहित्य उत्सव आयोजित करवाएगी।