Rajasthan News, Khachariyawas said- CM kept watching the movie, Bikaner house was confiscated due to negligence | खाचरियावास बोले- सीएम फिल्म देखते रहे, लापरवाही से बीकानेर-हाउस कुर्क: साबरमती को बताया झूठ का पुलिंदा; प्रतापसिंह ने कहा- दंगे फसाद कराना चाहती है भाजपा सरकार – Jaipur News


सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। जवाहर सर्किल स्थित मिराज सिनेमा में सीएम भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों से साथ फिल्म देखी

.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि साबरमती रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है इस पिक्चर को देखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी सरकार के साथ जब पिक्चर हॉल में पहुंचे तो वह मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दंगा फसाद की राजनीति करने के लिए हिंदू मुसलमान के बीच में नफरत पैदा करने के लिए राजधर्म का अपमान कर रहे थे। दूसरी तरफ आज ही मुख्यमंत्री और उनकी सरकार की लापरवाही के कारण बीकानेर हाउस के कुर्क करने के आदेश दिल्ली के कोर्ट ने जारी कर दिए।

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के सम्मान का प्रतीक बीकानेर हाउस जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मीटिंग के लेते रहते हैं जो राजस्थान के सम्मान का प्रतीक और कई सौ करोड़ की संपत्ति है वह मात्र सरकार की लापरवाही ना समझी के कारण कुर्क हो गया, क्योंकि सरकार की ओर से कोर्ट में जाकर किसी ने भी सरकार का पक्ष रखकर बीकानेर हाउस को बचाने का प्रयास नहीं किया।

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है उस सर्कस की तरह काम कर रही है, हालात इतने खराब है की खुद मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था ठीक करने की बजाय सुप्रीम कोर्ट के सारे फैसले आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के तथ्यों को दरकिनार करते हुए भाजपा पार्टी द्वारा बनाई गई। साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया इस फिल्म के जरिए भाजपा पूरे देश में दंगे फसाद करना चाहती है लेकिन देश जानता है गोधरा कांड की सारी असलियत सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में सामने आ चुकी है। साबरमती रिपोर्ट जैसी झूठी और बेबुनियाद पिक्चरों के जरिए देश में भाजपा जो नफरत की राजनीति फैलाने की कोशिश कर रही है, उसमें कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *