Rajasthan News, Governor invited for football tournament | फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए राज्यपाल को किया आमंत्रित: राजस्थान फुटबॉल फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने हरिभाई बागड़े से की मुलाकात; खिलाड़ियों की समस्याओं के बारे में दी जानकारी – Jaipur News

राजस्थान फुटबॉल फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। .इस प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान फुटबॉल महिला विंग की वाइस चेयरमैन प्रतिभा मीणा, राजस्थान फुटबॉल संगठन के सेक्रेटरी दिलीप सिंह शेखावत

.

फुटबॉल महिला विंग की वाइस चेयरमैन प्रतिभा मीणा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का सम्मान करते हुए।

फुटबॉल महिला विंग की वाइस चेयरमैन प्रतिभा मीणा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का सम्मान करते हुए।

इस अवसर पर दिलीप सिंह शेखावत ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। महिला विंग की वाइस चेयरमैन प्रतिमा मीणा ने अपनी सिरोही में ग्रामीण महिलाओं को फुटबॉल खेलने में आने वाली समस्याओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी।

बता दें कि जयपुर स्थित विद्याधर स्टेडियम में ग्राउंड वर्ल्ड क्लास फीफा के द्वारा मान्यता प्राप्त एक स्टेडियम होने से नेशनल टूर्नामेंट राजस्थान को मिलने शुरू हो गए। उन्होंने बताया कि ऐसे और ग्राउंड्स की आवश्यकता अलग जिलों में है और मौजूदा सरकार और उनके खेल मंत्री इस जो विशेष ध्यान देने का प्रयास करें। आज कई जिले में अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन उनका मार्गदर्शन और संसाधन यदि राज्य सरकार उपलब्ध कराए तो राजस्थान के खिलाड़ी भी हरियाणा सरकार की तरह आगे बढ़ चढ़कर मेडल और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर संस्था का दुपट्टा पहनाकर और खिलाड़ियों को वितरित शर्ट भेंट करके राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ ने कहा- संगठन अपनी सामाजिक दायित्व को सकारात्मक रूप से निभाए और राज्य सरकार से हर संभव मदद करने का प्रयास संगठन को किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सुनहरा अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में संगठन अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने राजस्थान की महिला और पुरुष चयनित टीम को मिलने और फोटो सेशन के लिए राजभवन आने का न्योता दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *