![]()
राजस्थान विश्वविद्यालय के माही गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन की नियुक्ति के खिलाफ शनिवार को चौथे दिन भी कुलपति सचिवालय के बाहर धरना जारी रहा। शनिवार शाम माही गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा पूजा बैरवा की धरने के दौरान तबीयत खराब हो गई। वहीं धरने पर बैठी कई छात्रा
.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना हमारी सहमति या विचार विमर्श के निर्णय लिया जो सही नहीं है। पहले भी उनका मानसिक तनाव और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा था। मांगे पूरी नहीं होने तक छात्राओं ने बी कार्यालय के बाहर धरना जारी रहने की बात कही। छात्राओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन धरने पर बेटी छात्राओं के परिजनों को फोन करके उन पर पुलिस की कार्रवाई करने की धमकी दे रहा है। पूजा बैरवा ने बताया कि शनिवार रात चीफ वार्डन पुलिस जाब्ते के साथ धरना स्थल पर पहुंची और छात्रों को हॉस्टल में जाने की बात कही हालांकि छात्राओं ने अपनी मांग को दोहराते हुए कार्रवाई नहीं होने तक धन्य पर ही उत्तर देने का दावा किया। वहीं इस मामले में कुलपति अल्पना कटेजा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चार दिन तक भी कुलपति ने छात्राओं की सुध नहीं ली है। पूजा बैरवा, नीति, मधु, प्रिया, एकता गोठवाल, अंतिमा वर्मा सहित माही छात्रावास की छात्राएं धरना दे रही है।
