Rajasthan News, Dyeing and printing workshop organized in Kanodia College | कानोड़िया कॉलेज में रंगाई और छपाई कार्यशाला का हुआ आयोजन: छात्राओं ने तकनीक का उपयोग करके जीवंत पैटर्न तैयार करने का अनुभव किया हासिल – Jaipur News

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के गृहविज्ञान विभाग द्वारा छह दिवसीय (16-22 अक्टूबर) रंगाई और छपाई (पारम्परिक एवं कोल्ड तकनीक टाई एंड डाई, ब्लॉक प्रिटिंग, स्क्रीन प्रिटिंग और बॉटिक) की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की संचालक अंजली जाल

.

छात्राओं ने उपयोग की जाने वाली सामग्रियों और उपकरणों के बारे में भी जाना। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं के कौशल को निखारना और उन्हें सशक्त बनाना तथा पारंपरिक शिल्प के महत्व के बारे में जागरूक करना था। छात्राओं को इन तकनीकों का उपयोग करके सुंदर नमूने बनाने और जीवंत पैटर्न तैयार करने का व्यावहारिक अनुभव मिला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये और उन्होंने ऐसी रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *