Rajasthan News, Closing ceremony of Aatish Market Shopping Festival concluded | आतिश मार्केट शॉपिंग फेस्टिवल का समापन समारोह सम्पन्न: फेस्टिवल के माध्यम से न्यू आतिश मार्केट के 25 वर्षों का जश्न मनाया; जरूरतमंद बच्चों को बांटे उपहार – Jaipur News

न्यू आतिश मार्केट ने शनिवार को ‘आतिश मार्केट शॉपिंग फेस्टिवल’ के समापन समारोह का आयोजन हुआ, आतिश मार्केट शोपिंग फेस्टिवल 3 से 12 अक्टूबर तक चला। इस वर्ष, इस फेस्टिवल के माध्यम से न्यू आतिश मार्केट के 25 वर्षों का जश्न मनाया गया।

.

समापन समारोह में विधायक राजीव अरोड़ा, पूर्व चेयरमैन- राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड, और हवेल्स के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विनय राव उपस्थित रहे। इस अवसर पर, नवरात्रि और दशहरा के शुभ अवसर पर कच्ची बस्तियों के बच्चों को उपहार प्रदान किए, ताकि ये बच्चे भी त्योहार की खुशियों का आनंद ले सकें।

न्यू आतिश मार्केट के अध्यक्ष विष्णु कूलवाल ने कहा, “25 साल पहले यह स्थान एक कचरे का डिपो था। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का सपना था कि शहर का विकास हो और इसके तहत उन्होंने 8 व्यापार मंडलों को जमीन देने का प्रस्ताव रखा। न्यू आतिश मार्केट इस सपने को पूरा करने में सफल रहा है।”

आज, न्यू आतिश मार्केट एशिया के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल मार्केटों में से एक बन चुका है। इस खुशी के अवसर पर, 25 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। विनय राव ने कहा, “हमें गर्व है कि हमें न्यू आतिश मार्केट की 25वीं वर्षगांठ का शीर्षक प्रायोजक बनने का अवसर मिला। यह फेस्टिवल हमारे लिए जयपुर के समुदाय से जुड़ने और हमारी उत्पादों की गुणवत्ता और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने का एक शानदार अवसर है।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *