Rajasthan News, CITU’s victory in Rawatbhata nuclear power plant | परमाणु बिजली घर रावतभाटा में सीटू की जीत: मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए हुए थे चुनाव; भारतीय मजदूर संघ यूनियन को कड़े मुकाबले में 95 वोटों से हराया – Jaipur News


रावतभाटा में परमाणु बिजली घर में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए हुए चुनाव में बुधवार को सीटू यूनियन ने बीएमएस यूनियन को 95 मतों से हराकर मजदूरों की मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा हासिल किया। यह चुनाव श्रम मंत्रालय भारत सरकार के अधीन श्रम विभाग द्वारा

.

रावतभाटा में न्यूक्लियर इकाइयों में भारी पानी संयंत्र और परमाणु बिजली घर में अब दोनों जगह पर सीटू यूनियन मान्यता प्राप्त यूनियन बन गई है। सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत ने और महामंत्री कामरेड वीएस राणा ने और रावतभाटा के इंचार्ज कामरेड आर के स्वामी ने इस शानदार जीत के सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई दी है। सीटू कर्मचारियों के विश्वास पर खड़ा उतरेगी और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी। जीत के बाद रावतभाटा में विजयी जुलूस निकाला गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *