Rajasthan News, Awarded for excellent Diwali decoration | दीपावली उत्कृष्ट सजावट के लिए मिला सम्मान: राज्यपाल ने विभिन्न कैटेगरी मे 30 पुरस्कार दिए; प्रमुख बाजारों में प्रथम पुरस्कार- जौहरी बाजार को मिला – Jaipur News

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन-राजस्थान की ओर से शनिवार को विभिन्न व्यापार मंडल को दीपावली उत्कृष्ट सजावट पुरस्कार दिए गए। टोंक रोड स्थित भट्टारक जी की नसिया के इंद्रलोक ऑडिटोरियम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दीपावली पर सजावट के लिए प्रतिष्ठान, होट

.

फेडरेशन के राज्य प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एवं मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन.के. गुप्ता, महामंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया कि विभिन्न कैटेगरी मे 30 पुरस्कार दिए गए। पुरस्कारों का चयन 11 सदस्यी निर्णायक मडंल द्वारा शहर का मुआयना करके किया गया। पिछले वर्ष भी फेडरेशन ने राज्यपाल कलराज मिश्र के सान्निध्य में यह पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर जयपुर में विश्व प्रसिद्ध सामुहिक सजावट को देखने के लिये देशी-विदेशी पर्यटक तथा भारी संख्या मे जयपुर निवासी परिवार सहित पूरे पांच दिन तक शहर के हर बाजार की मनमोहक सजावट-लाइटिंग की।

इन्हें मिले पुरस्कार

दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार पर बाजारों में प्रतिष्ठान, होटल, मॉल पर बेहतरीन सामुहिक सजावट करने वाले व्यापार मंडल में चार दिवारी क्षेत्र

प्रमुख बाजारों में प्रथम पुरस्कार -जौहरी बाजार, दूसरा पुरस्कार-त्रिपोलिया बाजार,तीसरा पुरस्कार रामगंज बाजर एवं हवा महल

प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रथम राजवेश- जोहरी बाजार, दूसरा-आरी तारी जोहरी बाजार,तीसरा विश्वनाथ ज्वैलर्स जोहरी बाजार मुख्य गेट में प्रथम चांदपोल बाजार, बाहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजार

प्रथम – मिर्जा इस्माईल रोड, दूसरा- सीकर रोड, तीसरा- स्वामी बाजार चित्रकूट, प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठान

प्रथम-“जवाहरात” सीकर रोड, दूसरा-जे के जे अम्बाबाडी, तीसरा-नन्दकिशोर मेघराज (एल एम बी वैशाली नगर)

प्रमुख शापिंग माल प्रथम-गणपति प्लाजा, दूसरा-केपिटल गेलारिया वैशाली तीसरा-टाइम्स स्क्वायर विध्धाधर नगर,मानसरोवर-मालवीय नगर-टोंक रोड क्षेत्र के प्रमुख बाजार प्रथम मध्यम मार्ग, दूसरा-राजापार्क, तीसरा-महेशनगर टोंक फाटक

प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठान

प्रथम – मोती संस टोंक रोड, दूसरा-सिटी वाइब्स टोंक रोड, तीसरा-सूर्यवंसी ज्वैलर्स (गुलाबचन्द टोंक रोड, प्रमुख शापिंग माल

प्रथम-पिंक स्क्वायर माल राजापार्क,

दूसरा- गोरव टावर मालवीय नगर, तीसरा-मानसरोवर प्लाजा मानसरोवर को दिए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *