प्रदेश में उपचुनावों के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है। प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी राजस्थान और चुनाव प्रभारी उप चुनाव विधानसभा क्षेत्र खींवसर अशोक सैनी ने बयान दिया कि आरएलपी के हजारों कार्यकर्ता पहले आरएलपी के साथ जुड़े हुए थे लेकिन परिवारवाद
.
उन्होंने कहा- खींवसर सीट पर बीजेपी की पूरी पकड़ है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वहां माहौल है। मैं जुलाई के लास्ट वीक से लेकर के और दिवाली के पहले दिन से लगातार वहां मैं काम कर रहा हूं। मुझे हर गांव में, हर ढाणी में जाने का अवसर वहां मिला है। पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ता से मिलने का अवसर मिला है। वहां सामान्य जन में, किसान से लेकर के, मजदूर, व्यापारी से मिलने का अवसर मिला है। वह सारे के सारे लोग इस समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष बोल रहे हैं। वहां पुरानी व्यवस्थाओं के खिलाफ एक बड़ा वातावरण है, इस बार खींवसर की जनता इतिहास रचने वाली है भारतीय जनता पार्टी वह प्रचंड बहुमत से जीतेगी। बेनीवाल के खिलाफ वहां वातावरण है और त्रिकोणीय संघर्ष तो मैं नहीं कहूंगा क्योंकि वहां नंबर दो-तीन के लिए कांग्रेस और आरएलपी के बीच टक्कर है। भारतीय जनता पार्टी इसे बहुत आगे निकलेगी। 23 नवंबर को आप देखेंगे की 20हजार से भी ज्यादा वोटों से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा।