Rajasthan News, Anand Mahotsav will be organized in Delhi on 22 September | 22 सितम्बर को दिल्ली में होगा आनंद महोत्सव का आयोजन: सद्गुरु दाता दीनदयाल महाराज के 98वें अवतरण दिवस पर होगा कार्यक्रम: चिराग पासवान सहित कई दिग्गज होंगे शामिल – Jaipur News


श्री परमहंस अद्वैत मत मिशन श्री आनंदपुर धाम की ओर से भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए दिल्ली में 22 सितम्बर को श्री श्री 108 सद्गुरु दाता दीनदयाल महाराज (पंचम पादशाही) के 98वें अवतरण दिवस पर आनंद महोत्सव के रूप में भव्य कार्यक्रम का आ

.

चिराग पासवान बतौर अतिथि होंगे शामिल

श्री आनंदपुर ट्रस्ट के महात्मा जितेंद्र आनंद (ट्रस्टी) ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में द गोल्डन शक्ति डेकोर, डीडीए ग्राउंड जैपनिस पार्क सेक्टर 11 रोहिणी में शाम 6:00 से 8:30 तक आयोजित किया जाएगा। समारोह में अतिथि के तौर पर चिराग पासवान (केंद्रीय मंत्री) सुरेश प्रभु, (ऋषिहुड विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति) जगदंबिकापाल, (वक्फ संशोधन विधेयक संसदीय समिति अध्यक्ष) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (सांसद) और स्वामी रामदेव (योगगुरु) आदि उपस्थित होंगे। साथ ही संत महात्मा, राष्ट्रों के राजदूत, प्रसिद्ध राजनेता, समाजसेवी व प्रभुत्व जन शिरकत करेंगे।

देश-विदेश में 2000 से भी ज्यादा सत्संग केंद्र स्थापित

समारोह में भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करते हुए कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। जैसे महाआरती, कीर्तन, सत्संग और ध्यान के साथ भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नाट्य की प्रस्तुति भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री आनंदपुर धाम सन 1860 से स्थापित है और इसके देश-विदेश में 2000 से भी ज्यादा सत्संग केंद्र स्थापित है और करोड़ों श्रद्धालु यहां आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *