Rajasthan News, A decorated ceremony was organized for the formation of the student council in Kendriya Vidyalaya No. 5 | रूशिल पराशर, कीर्ति नारवानी स्कूल कैप्टन नियुक्त: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 में छात्र परिषद का गठन; अलंकृत समारोह का हुआ आयोजन – Jaipur News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 जयपुर में शनिवार को धूमधाम से छात्र परिषद का गठन और अलंकृत समारोह का आयोजन हुआ। केंद्रीय विद्यालय संगठन में विद्यालयों में एक छात्र परिषद बनाई जाती है और इसमें नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर और अलंकृत करके बै

.

विद्यालय के बारहवीं कॉमर्स वर्ग के छात्र रूशिल पराशर को स्कूल कैप्टन और बारहवीं अ विज्ञान वर्ग की छात्रा कीर्ति नारवानी को स्कूल बालिका कैप्टन नियुक्त किया गया। विद्यालय के वाइस कैप्टन कक्षा ग्यारहवीं ब के आयुष वर्मा और कक्षा ग्यारहवीं अ की अनुष्का सोनी बनाए गए।

प्राचार्य राघवेंद्र लालसंतानियां ने छात्र परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई । इस दौरान दोनों स्कूल कैप्टन ने सभा को संबोधित किया और अपने विद्यालय का नाम रोशन करने और अनुशासन के साथ पठान पाठन करने के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया।

प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कहा की पूरी निष्ठा और लग्न के साथ शिक्षा ग्रहण करके अपने विद्यालय,परिवार और राष्ट्र का नाम का नाम रोशन करो, तभी आप सब आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बन सकोगे।

सी सी ए प्रभारी मनीषा चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11वीं ब की छात्रा मान्या और अदिति के द्वारा किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का योगदान रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *