रोटरी इंटरनेशनल के फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ब्राजील से 12 सदस्यों का दल कंट्री टू कंट्री मीट के उद्देश्य से रविवार को जयपुर पहुंचा। इनमें 10 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल है। जयपुर पहुंचने पर इन सभी का रोटरी इंटरनेशनल के फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रो
.
रोटरी क्लब इंटरनेशनल के मेंबर बसंत जैन ने बताया- ये लोग ब्राजिल से कंट्री टू कंट्री मीट के चलते राजस्थान पहुंचे है। ये लोग यहां 7 दिन रहकर राजस्थानी संस्कृति को समझने का प्रयास करेंगे। यह प्रतिनिधि मंडल जयपुर में तीन दिन रहेगा। खास बात यह रहेगी कि राजस्थानी आवभगत और संस्कृति से परिचय करवाने के लिए रोटरी क्लब के मेंबर इन्हें अपने ही घर में रखेंगे ताकि दोनों ही और से संस्कृति का आदना प्रदान हो सकें। ये लोग 3 दिन जयपुर रहने के बाद इनका जोधपुर उदयपुर जाने का कार्यक्रम है। वहां भी इसी तरह रोटरी क्लब इंटरनेशनल के मेंबर इनका स्वागत करेंगे।