Rajasthan News, 12 people from Brazil reached Jaipur under the Friendship-Exchange Program | फ्रेंडशिप-एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ब्राजील से 12 लोग पहुंचे जयपुर: राजस्थान की संस्कृति और सभ्यता को समझने के लिए करेंगे जोधपुर और उदयपुर का भी विजिट – Jaipur News

रोटरी इंटरनेशनल के फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ब्राजील से 12 सदस्यों का दल कंट्री टू कंट्री मीट के उद्देश्य से रविवार को जयपुर पहुंचा। इनमें 10 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल है। जयपुर पहुंचने पर इन सभी का रोटरी इंटरनेशनल के फ्रेंडशिप एक्सचेंज प्रो

.

रोटरी क्लब इंटरनेशनल के मेंबर बसंत जैन ने बताया- ये लोग ब्राजिल से कंट्री टू कंट्री मीट के चलते राजस्थान पहुंचे है। ये लोग यहां 7 दिन रहकर राजस्थानी संस्कृति को समझने का प्रयास करेंगे। यह प्रतिनिधि मंडल जयपुर में तीन दिन रहेगा। खास बात यह रहेगी कि राजस्थानी आवभगत और संस्कृति से परिचय करवाने के लिए रोटरी क्लब के मेंबर इन्हें अपने ही घर में रखेंगे ताकि दोनों ही और से संस्कृति का आदना प्रदान हो सकें। ये लोग 3 दिन जयपुर रहने के बाद इनका जोधपुर उदयपुर जाने का कार्यक्रम है। वहां भी इसी तरह रोटरी क्लब इंटरनेशनल के मेंबर इनका स्वागत करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *