Rajasthan kota Three youths riding a bike were returning from an engagement ceremony and were crushed by a car, Digod, Akash, Kanwarpura, Manish Narendra | एक्सीडेंट में एक की मौत, 2 घायल: सगाई समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार युवक, कार ने टक्कर मारी – Kota News

जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। बाइक सवार तीनों युवक सगाई समारोह से वापस कोटा की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में आकाश (25) निवासी भदाना आरके कॉल

.

मोचरी पर मौजूद परिजन।

मोचरी पर मौजूद परिजन।

आकाश के पिता गिर्राज ने बताया किमनीष (30) ,नरेंद्र (40) व आकाश (26) तीनों कचोलिया में रिश्तेदार की सगाई समारोह से लौट रहे थे। रात 7 बजे करीब कोटा श्योपुर मार्ग पर दीगोद में नहर और उम्मेदपूरा पेट्रोल पंप के बीच बाग के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों बाइक से नीचे गिर गए। सड़क पर जाम लग गया।राहगीरों ने घायलों को संभाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से तीनों को कोटा हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। दो भाई व दो बहन में आकाश सबसे बड़ा था।

दीगोद थाना हेड कॉन्स्टेबल कमल सिंह ने बताया कि घटना शाम 7 बजे के आसपास की है। कोटा की तरफ से जा रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में आकाश की मौत हो गई। जबकि मनीष व नरेंद्र का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *