जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। बाइक सवार तीनों युवक सगाई समारोह से वापस कोटा की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में आकाश (25) निवासी भदाना आरके कॉल
.
मोचरी पर मौजूद परिजन।
आकाश के पिता गिर्राज ने बताया किमनीष (30) ,नरेंद्र (40) व आकाश (26) तीनों कचोलिया में रिश्तेदार की सगाई समारोह से लौट रहे थे। रात 7 बजे करीब कोटा श्योपुर मार्ग पर दीगोद में नहर और उम्मेदपूरा पेट्रोल पंप के बीच बाग के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों बाइक से नीचे गिर गए। सड़क पर जाम लग गया।राहगीरों ने घायलों को संभाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से तीनों को कोटा हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। दो भाई व दो बहन में आकाश सबसे बड़ा था।
दीगोद थाना हेड कॉन्स्टेबल कमल सिंह ने बताया कि घटना शाम 7 बजे के आसपास की है। कोटा की तरफ से जा रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में आकाश की मौत हो गई। जबकि मनीष व नरेंद्र का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी।