Rajasthan Kota RK Puram Police Station Reti Khaali laborer died Babulal Kewat, laborer in garlic market, deceased Anta Raipuriya village Medical College Hospital MBS Hospital postmortem room deceased postmortem police | रेती खाली करते समय मजदूर की मौत: 10 सालों से कोटा में परिवार के साथ रहता था, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा – Kota News


कोटा के आर.के. पुरम थाना क्षेत्र में रेती खाली करते समय एक मजदूर की मौत हो गई। अचेत अवस्था में उसे तत्काल कोटा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय बाबूलाल केवट के रूप में हु

.

रिश्तेदार रमेश केवट ने बताया कि बाबूलाल मूल रूप से अंता के रायपुरिया गांव का रहने वाला था और वर्तमान में अपने परिवार के साथ बालिता इलाके में रहता था। वह लहसुन मंडी में एक व्यापारी के यहां दिनभर काम करता था और रात में भी मजदूरी के लिए निकल जाया करता था। कल भी मंडी से आने के बाद दोबारा मजदूरी पर निकल गया था वहीं पर उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे वह अचेत हो गया। हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाबूलाल बेहद गरीब परिवार से हैं उसकी तीन छोटी बेटियों हैं और घर में कमाने वाला वही अकेला था।

रिश्तेदार ने बताया कि आर.के. पुरम थाना पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार अब गहरे सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *