Rajasthan kota Ravi Singh Rajput murder case, three accused caught undercover, Rampura | डबल मर्डर के तीन आरोपी बापर्दा डिटेन: आपसी रंजिश में घर में घुसकर युवक पर चाकू व सरिए हमला किया, बीच बचाव में आए परिजनों पर भी वार किए – Kota News

कोटा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डबल मर्डर के तीन आरोपी बापर्दा डिटेन। - Dainik Bhaskar

डबल मर्डर के तीन आरोपी बापर्दा डिटेन।

शहर के रामपुरा इलाके में घर में घुसकर युवक की हत्या करने के चार दिन पुराने मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को बापर्दा डिटेन किया है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इधर घटना के दौरान बीच बचाव में आई युवक की मां की भी शनिवार को मौत हो गई। रामपुरा थाना SHO बृजबाला सिंह ने बताया कि डबल मर्डर के आरोप में सचिन उर्फ गुल्लू, साहिल उर्फ दीपक, करण नरवाल को बापर्दा पकड़ा। जिनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

शनिवार को रवि की मां किरण ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शनिवार को रवि की मां किरण ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये था मामला बुधवार को कलालो का घाट लाडपुरा निवासी रवि सिंह

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *