कोटा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डबल मर्डर के तीन आरोपी बापर्दा डिटेन।
शहर के रामपुरा इलाके में घर में घुसकर युवक की हत्या करने के चार दिन पुराने मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को बापर्दा डिटेन किया है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इधर घटना के दौरान बीच बचाव में आई युवक की मां की भी शनिवार को मौत हो गई। रामपुरा थाना SHO बृजबाला सिंह ने बताया कि डबल मर्डर के आरोप में सचिन उर्फ गुल्लू, साहिल उर्फ दीपक, करण नरवाल को बापर्दा पकड़ा। जिनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

शनिवार को रवि की मां किरण ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये था मामला बुधवार को कलालो का घाट लाडपुरा निवासी रवि सिंह