Rajasthan kota Policemen clashed at Gumanpura police station in Kota, Head Constable Balveer broke the head of Head Constable Sundar by hitting him with a hammer | कोटा में थाने में पुलिसकर्मी भिड़े: आमद की बात को लेकर झगड़े, एक ने हथौड़े से हेड कॉस्टेबल का सिर फोड़ा, मामला दर्ज – Kota News


शहर के गुमानपुरा थाने में आपसी कहासूनी के बाद दो पुलिसकर्मियों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी पर हथौड़े से सिर पर वार कर दिया। घायल हालत में पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि

.

डीएसपी वृत प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि दोपहर में गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल सुंदर व हेड कांस्टेबल बलवीर की आमद की बात लेकर का कहासुनी हुई थी। जो लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई। जिसके बाद बलवीर सिंह ने सुंदर के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल सुंदर को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घायल का मेडिकल करवाया जा रहा है। हेड कॉन्स्टेबल सुंदर की शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *