शहर के गुमानपुरा थाने में आपसी कहासूनी के बाद दो पुलिसकर्मियों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बड़ा की एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी पर हथौड़े से सिर पर वार कर दिया। घायल हालत में पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि
.
डीएसपी वृत प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि दोपहर में गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल सुंदर व हेड कांस्टेबल बलवीर की आमद की बात लेकर का कहासुनी हुई थी। जो लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई। जिसके बाद बलवीर सिंह ने सुंदर के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल सुंदर को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घायल का मेडिकल करवाया जा रहा है। हेड कॉन्स्टेबल सुंदर की शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।