Rajasthan kota Kota Railway Colony Police Station Chandresal Khari Stepwell History Sheeter Shanu Kota District Authority Land Encroachment | केडीए ने हिस्ट्रीशीटर की दुकानों को तोड़ा: अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई थी 9 दुकानें, हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई कार्रवाई – Kota News


केडीए ने हिस्ट्रीशीटर की दुकानों को तोड़ा।

कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके के चंद्रेसल रोड, खारी बावड़ी पर हिस्ट्रीशीटर की 9 अवैध दुकानो पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की करवाई की गई। दुकानों को कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण जाप्ते ने ध्वस्त किया गया।

.

कोटा जिला प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाने के हिस्ट्रीशीटर ने खारी बावड़ी मेन रोड पर लाखो रुपये की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर 9 दुकानों का निर्माण किया हुआ था। और इन सभी दुकानों को किराए पर दे रखा था। हिस्ट्रीशीटर सभी दुकानो से कई वर्षों से किराया लेता आ रहा है। ये दुकाने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर रही थी। हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। सभी दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।

रेलवे कॉलोनी एसएचओ रामस्वरूप मीणा ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाने के हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ महबूब (37) जिस पर 15 मुकदमे लगे हुए हैं। हिस्ट्रीशीटर शानू ने खारी बावड़ी मेन रोड पर एक ही लाइन से 9 दुकानों पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। आज KDA के द्वारा 9 दुकानों पर अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट के आदेश से आज सभी दुकानो को ध्वत किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *