Rajasthan kota Kota – Local talents will get a platform in the Kota Mahotsav, there will be a presentation by a famous artist, there will be a cultural program, heritage darshan, Rajasthani traditions will be seen, there will be a safa competition, there will be a mustache competition, officers and employees will go to office wearing the safa. | तीन दिवसीय कोटा महोत्सव: 23 को खड़े गणेशजी मंदिर में पूजन के साथ होगा आगाज, उत्तर पश्चिम क्षेत्र का दिखेगा सांस्कृतिक वैभव – Kota News

तीन दिवसीय कोटा महोत्सव की तैयारी तेज।

23 दिसंबर से शुरू होने वाले कोटा महोत्सव को लेकर प्रशासन तैयारियां में जुटा है। कोटा महोत्सव के अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन चंबल रिवर फ्रंट पर होगा। इस दौरान रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा। समापन 25 दिसंबर को चम्बल माता की महाआ

.

23 दिसंबर को ‘साफा डे’ निर्धारित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ ही आयोजन में भाग लेने वाले सभी नागरिकों से साफा या कोटा पाग पहन कर आने की अपील की है।

कोटा महोत्सव के अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन चंबल रिवर फ्रंट पर होगा।

कोटा महोत्सव के अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन चंबल रिवर फ्रंट पर होगा।

इस आयोजन में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। साथ ही प्रसिद्ध कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम, विरासत दर्शन, परम्पराओं को देखने को मिलेगा। 18 से 22 दिसंबर तक उपखंड स्तर पर विरासत से जुड़े स्थानों पर प्रतियोगिताएं होगी।

महोत्सव का शुभारंभ 23 दिसंबर को सुबह खड़े गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ होगा। यहां विभिन्न संस्था के लोग व्यापारी, उद्यमी पहुंचेंगे। शाम को सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर कोटा के दशहरा मैदान में विजय श्रीरंग मंच पर संगीतमय संध्या की प्रस्तुति देंगी। 24 दिसंबर को कोटा के पाटन पोल क्षेत्र में स्थित बड़े मथुरादीशजी मंदिर से साफा पहन कर हेरिटेज वॉक शुरू होगी। 25 दिसंबर को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता होंगी। जिनमें मूंछ प्रतियोगिता, साफा प्रतियोगिता, कोटा डोरिया साड़ी फैशन शो करवाया जाएगा। फोटो, पेंटिंग प्रदर्शनी, लघु फिल्मोत्सव, युवा कार्यक्रम, कोटा डोरिया शो, किशोर सागर में बोट पर बैंड वादन एवं आतिशबाजी, फूड कोर्ट, प्रस्तावित हैं।

महोत्सव में पश्चिमी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। कंचन राठवा द्वारा राठवा लोक नृत्य की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी जाएगी। गुजरात के शब्बीर सिद्धि द्वारा सिद्धि धमाल लोक नृत्य की प्रस्तुति देगे। त्रिनेत्र कत्थक केंद्र कोटा द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होगी। राजस्थान बाड़मेर के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव में हरियाणा के सलीम हरियाणवी ग्रुप झज्झर द्वारा घुमर व बम लहरी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। रऊफ़ नृत्य और बाच नगमा लोक नृत्य व गायन की प्रस्तुति अब्दुल राशिद राठौर ग्रुप निशांत यू.टी जम्मू कश्मीर के कलाकारों द्वारा दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *