राजस्थान के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ था। लिफ्ट की चेन टूटने से खेतड़ी माइंस चीफ समेत 15 अधिकारी ग्राउंड लेवल से 1875 फीट नीचे फंस गए थे। सभी अधिकारियों को बचाने के लिए करीब 42 डॉक्टर्स, मेडिकल स्ट
.
एक अधिकारी की हुई मौत
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक अधिकारी की मौत हो गई है। हादसे में मौत के शिकार हुए उपेंद्र पांडे मुख्य सतर्कता अधिकारी थे। वे कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के सदस्य थे। तमाम कोशिशों के बावजूद पांडे को बचाया नहीं जा सका। राहत की बात यह रही कि खदान में फंसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है।
इस हादसे का शिकार खदान का निरीक्षण करने कोलकाता से आई टीम और खदान चीफ समेत अन्य अधिकारी हुए थे। इनका जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उपेन्द्र पांडे के शव को खेतड़ी के केसीसी हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है।

ये पढ़ें-
1. 1875 फीट नीचे 15 जिंदगियां; 15 घंटे, 3 चुनौतियां:रास्ता बंद था तो रस्सी से उतरी रेस्क्यू टीम, घायलों को स्ट्रैचर से बांधकर 436 मीटर ऊपर खींचा

मंगलवार रात 8 बजे राजस्थान के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 15 अधिकारी लिफ्ट की चेन टूटने से जमीन के अंदर 1875 फीट की गहराई में फंस गए। ऑक्सीजन के लिए बड़े-बड़े ब्लोअर और रोशनी के लिए लाइटें, इसके अलावा थीं सिर्फ काली अंधेरी सुरंगें… ऊपर मैसेज भेजने के लिए कोई नेटवर्क नहीं। (पढ़ें पूरी खबर)
2. राजस्थान में खदान हादसे में एक अधिकारी की मौत:15 घंटे में बचाए गए 14 लोग, लिफ्ट की चेन टूटने से 1875 फीट नीचे फंसे थे

राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान (खेतड़ी) खदान में फंसे 15 अफसरों में से 14 को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है। (पढ़ें पूरी खबर)