Rajasthan issue of Thar Ki Taan was released | थार की तान राजस्थान अंक का किया गया विमाेचन: राजाराम भादू बोले- लघु पत्रिकाओं को जोड़ने वाला सूत्र आज कहीं खो गया है – Jaipur News

प्रगतिशील लेखक संघ की जयपुर इकाई की ओर से राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में लघु पत्रिका आंदोलन और किस्सा की यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रगतिशील लेखक संघ की जयपुर इकाई की ओर से राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में लघु पत्रिका आंदोलन और किस्सा की यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। किस्सा पत्रिका के नए अंक थार की तान राजस्थान का विमोचन भी किया गया। समारोह में लघु पत्रिकाओं के संघ

.

प्रसिद्ध आलोचक राजाराम भादू ने कहा कि यह समय लघु पत्रिकाओं के लिए संक्रांति काल है।

प्रसिद्ध आलोचक राजाराम भादू ने कहा कि यह समय लघु पत्रिकाओं के लिए संक्रांति काल है।

साहित्य भी चैनल्स के माध्यम से दृश्य हो गया है और इन सब पर कॉर्पोरेट का शिकंजा है। बनास जन पत्रिका के संपादक पल्लव ने कहा कि आज लघु पत्रिकाओं के समक्ष अनेक चुनौतियाँ हैं। उन्होंने लेखक संगठनों , विचारधारा और लघु पत्रिकाओं के आपसी समन्वय को आज की जरूरत बताते हुए इनके अंतरसंबंधों की संभावना पर अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि देश भर में आज करीब तीन सौ लघु पत्रिकाएं निकल रही है लेकिन उनके बीच आपसी संवाद ही नहीं है। संकीर्णता के साथ कोई बड़ी यात्रा नहीं की जा सकती। उनका कहना था कि विचारधारा केवल रचना की सार्थकता का ही काम नहीं करती बल्कि रचनाकार को भी सशक्त बनाती है। सच्चे लोकतंत्र में अकेली आवाज का भी बड़ा महत्व होता है। बिना बड़ी पूंजी के सीमित संसाधनों से प्रकाशित लघु पत्रिकाएं ही सच बोलने का जोखिम लेती है। लघु पत्रिका के संपादकों को विज्ञापन और सरकारी सहायता के पीछे भागने के बजाय अपने पाठकों के लिए चिंतित होना चाहिए। हिन्दी में बहुत पाठक हैं। किताबें नहीं बिकता और पाठक नहीं होने की बात एक बड़ा झूठ है जो टैक्स की चोरी के लिए रचा गया जाल है। लोकतंत्र में ऐसी आवाज़ों का होना जरूरी है। पल्लव ने कहा कि आज पूंजीवादी ताक़तें बिलकुल नहीं चाहती है कि आप विचारवान नागरिक बने, वे तो आपको एक उपभोक्ता बनाकर रखना चाहती हैं। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि आप किसी भी एक लघु पत्रिका के आजीवन सदस्य बनिए , यही साहित्य सेवा होगी। वरिष्ठ कवि कृष्ण कल्पित ने किस्सा के संस्थापक संपादक और साहित्यकार शिव कुमार शिव की आत्मकथा को निर्ममता से लिखी गई सच्चाई बताया। उनका कहना था कि आत्मकथा लिखना सर्वाधिक मुश्किल विधा है। क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा झूठ ही लिखा जाता है लेकिन शिव कुमार शिव ने अपनी आत्मकथा में साहस के साथ अपनी आत्मस्वीकृतियों को लिखा है। एक सच्चा लेखक ही यह कर सकता है। कल्पित ने कहा कि शिव कुमार शिव मूलतः किस्सागो थे । उनकी कहानियों के सभी पात्र दबे, कुचले समाज से आते हैं। उनके लेखन में मध्यवर्गीय मारवाड़ी जीवन का गहरा चित्रण है। वे आंचलिक कथाकार हैं । उनके यहां महाभारतकालीन प्राचीन भागलपुर का इतिहास , संस्कृति व समाज बसा हुआ है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हेतु भारद्वाज ने कहा कि शिव कुमार शिव की आत्मकथा एक मध्यम वर्गीय व्यापारी के अपनी जिद्द और जुनून के सहारे शिखर पर पहुंचने की दास्तान है। कुछ पाने के लिए जिद्द भी जरूरी है तभी उपलब्धियां पाई जा सकती है उन्होंने कहा कि शिव कुमार शिव ने आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं किया। उनके साहित्य में राजस्थानी जीवन मुखरता से प्रकट हुआ है। उनकी भाषा बेहद सशक्त है। शिव कुमार शिव के पास भाषाओं के अंतर्संबंधों को समझने की सांस्कृतिक दृष्टि है। भाषा के सौंदर्य के लिए उनकी आत्मकथा को पढ़ा जाना चाहिए। किस्सा के राजस्थान केंद्रित अंक पर रजनी मोरवाल, रत्न कुमार सांभरिया व वरिष्ठ लेखक फारूक अफरीदी ने अपनी बात रखी। आफरीदी ने कहा कि पत्रिका का यह अंक बेहद समृद्ध है और इसमें राजस्थान के लोक साहित्य पर राजाराम भादू का आलेख इस अंक को महत्वपूर्ण बनाता है। साहित्यकार नंद भारद्वाज ने कहा कि पहले संस्थागत प्रयासों से पत्रिकाएं निकलती थी लेकिन अब व्यक्तिगत प्रयासों से साहित्य की रचनाशीलता को दृष्टिगत रखकर लघु पत्रिकाएं निकल रही है। वरिष्ठ समीक्षक डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि क़िस्सा पत्रिका के राजस्थान अंक में राजस्थान की बात कहते हुए राजस्थान के लेखक की बात कही गई है। इस अंक की बारह कहानियों में से नौ कहानियाँ स्त्री रचनाकारों की होना राजस्थान में स्त्री की हैसियत की बात करती है। राजस्थान में स्त्रियों की नकारात्मक छवियां बहुत गड़ी गई है लेकिन यह अंक इस भ्रम को तोड़ता है। यह कहानियां स्त्री की नियति को उजागर करती है और यहां हर स्थिति में स्त्री लड़ती हुई नज़र आती है। इन कहानियों में स्त्री अपनी बेड़ियों को तोड़ती दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि यह बारह कहानियां राजस्थान के बारह शेड्स प्रस्तुत करती हैं।सबके शिल्प , परिवेश और प्रस्तुतीकरण अलग है। प्रलेस के अध्यक्ष गोविंद माथुर ने भी अपने विचार रखे ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *