Rajasthan Institute of Medical Sciences will be built | राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज बनेगा: हर साल विधायकों का वेतन बढ़ेगा,राशन लेने वालों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर – Sikar News


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बजट बहस के दौरान कई घोषणाएं की है। अब राशन लेने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

.

सीएम ने बीकानेर और भरतपुर यूआईटी को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही द्रव्यवती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए नई योजना बनाने की घोषणा की है। कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए बनी समितियों की रिपोर्ट की सिफारिशें 1 सितंबर से लागू की जाएंगी।

राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

अब राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। सीएम ने कहा- हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं। पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था। अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना को पहुंचाएंगे।

विधायकों का वेतन हर साल अपने आप बढ़ेगा, पूर्व विधायक की पेंशन भी

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते और पेंशन हर साल अपने आप बढ़ जाएंगे। इन्हें बढ़ाने के लिए अब हर बार बिल नहीं लाना होगा। विधायकों के लिए विधानसभा के सामने बने फ्लेट्स पर रूफ टॉप सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।

40 फीसदी अंक वाले दे सकेंगे कॉमन एंट्रेस टेस्ट

अब 40 फीसदी अंक लाने वाले भी सरकारी सेवाओं के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेस टेस्ट दे सकेंगे। प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती भी होगी। सीएम ने कहा कि लंबे समय से अटकी हुई यह भर्ती सरकार नए नियमों के साथ फिर से शुरू करेगी।

कच्ची बस्तियों में पक्के घर के लिए 1 लाख देगी सरकार

कच्ची बस्तियों में रहने वालों के लिए आश्रय योजना शुरू की जाएगी। खुद के पक्के घर के लिए सरकार एक लाख रुपए देगी। इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अन्य घोषणाएं:

– 540 करोड़ की लागत से पेयजल के काम होंगे।

– जयपुर में द्रव्यवती नदी के विकास के काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

– जैसलमेर के पोकरण में 1000 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए एमओयू होगा।

– आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे आखेट निषेध क्षेत्र घोषित किया जाएगा।

– पाली, बाली, खींवसर, नागौर, लोहावट में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

– एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के गेम्स के दौरान मैस भत्ता 150 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए प्रतिदिन किए जाना प्रस्तावित।

– डीडवाना, भाड़ोती में नई कृषि मंडी खोली जाएगी।

– जयपुर और अजमेर के राजस्व मंडल के दफ्तरों का एकीकरण होगा।

– तिजारा, खैरथल में बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी तैनात होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *