Rajasthan Bhajan Lal Government Review Newly Formed Districts | गहलोत राज में बने 17 नए जिलों का रिव्यू होगा: भजनलाल सरकार ने कैबिनेट सब-कमेटी बनाई, कई छोटे जिलों पर आ सकता है संकट – Jaipur News

गहलोत राज में बने 17 नए जिलों और 3 नए संभागों का भजनलाल सरकार रिव्यू करवाएगी। गहलोत राज में बने कई छोटे जिलों पर संकट आ सकता है। नए जिलों के रिव्यू के लिए उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के संयोजन में कैबिनेट सब-कमेटी बनाई गई है। इस कैबिनेट सब-कमेटी म

.

मंत्रियों की यह कमेटी गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों और संभागों का रिव्यू करेगी। जिन नए जिलों पर कांग्रेस राज में सवाल उठे थे, उन्हें खत्म करने या जारी रखने पर यह कमेटी अपनी सिफारिशें सरकार को देगी। कैबिनेट सब-कमेटी बनाने के बाद नए जिलों के जारी रहने पर एक बार के लिए सवालिया निशान लग गया है।

इन जिलों का होगा रिव्यू
गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे, इनमें जयपुर और जोधपुर के 2 टुकड़े किए गए। नए जिलों में अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर ग्रामीण, खैरथल, ब्यावर, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, डीडवाना, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं।

तीन संभाग: बांसवाड़ा, पाली और सीकर को संभाग बनाया था।

आ​खिरी बजट में घोषणा की थी, कई जिलों पर विवाद हुआ था
गहलोत सरकार ने आखिरी बजट में 17 नए जिलों की घोषणा की थी। पहले जयपुर के टुकड़े कर जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण और जोधपुर के टुकड़े कर जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण जिलों की घोषणा हुई थी। इस पर पर विवाद हो गया था। लोगों को दक्षिण-उत्तर में बांटना ठीक नहीं लगा। सरकार ने बाद में बीच का रास्ता निकालते हुए इन जिलों का नाम जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण कर दिया।

बीजेपी ने नए जिलों का रिव्यू करवाने की घोषणा की थी
बीजेपी ने गहलोत राज में जाते-जाते नए जिले बनाने पर सवाल उठाए थे। कई छोटे जिलों को लेकर स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया था। उस वक्त बीजेपी ने सरकार में आने पर गहलोत राज में बने जिलों का रिव्यू करवाने की घोषणा की थी।

दूदू को जिला बनाने पर हुआ था विवाद, केवल तीन तहसील
दूदू को जिला बनाने पर खूब विवाद हुआ था। दूदू में केवल तीन तहसील आती हैं। इतने छोटे से इलाके को जिला बनाने पर सवाल उठे थे। अब जिलों के रिव्यू के लिए बनी कमेटी के संयोजक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा हैं। बैरवा दूदू से विधायक हैं।

ग्राफिक्स में जानें कौनसे नए जिले बने

ये खबर भी पढ़ें…

क्या नए जिलों पर रोक लगाएगी भजनलाल सरकार?:प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने को लेकर होगा बड़ा बदलाव, वो 7 एक्शन जिसे पहले साल में लेने की तैयारी
राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने पहले साल के कार्यकाल में 6-7 बड़े फैसले ले सकती है। कई फैसलों में गुजरात-मध्यप्रदेश के मॉडल भी नजर आएंगे, जिन्हें राजस्थान में भी लागू किया जाएगा। (पूरी खबर पढ़िए)

राजस्थान में 19 नए जिले बने, अब 50 हुए:जयपुर-जोधपुर के दो टुकड़े; पाली, सीकर, बांसवाड़ा संभाग बने
राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई। जयपुर और जोधपुर को बांटकर दो-दो जिले बनाए गए हैं। इनके नगर निगम क्षेत्र को जयपुर, जोधपुर और इससे बाहर वाली तहसीलों को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। (पूरी खबर पढ़िए)

19 नए जिले बनने से आपका क्या फायदा?:कांग्रेस को सियासी माइलेज मिलेगा या नहीं; क्या हो जाएगा क्राइम कंट्रोल, 50 जिलों का गणित

राजस्थान अब सबसे ज्यादा जिलों वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार जब बजट के जवाब में 19 जिलों की घोषणा की थी, तब सवाल उठे थे कि ये केवल घोषणा बनकर ही रह जाएंंगे। (पूरी खबर पढ़िए)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *